बिहारशरीफ (नालंदा) : नालंदा के पर्यटन स्थल की महत्ता को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने नालंदा स्थित महाबोधि महाविद्यालय में स्वरोजगार आधारित टूरिज्म, फंक्शनल इंगलिश, कंप्यूटर अप्लीकेशन विषयों की पढ़ाई की मान्यता प्रदान की है. इसकी जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने दी.
इस महाविद्यालय के सचिव और सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने इसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को धन्यवाद देते हुए कहा कि पर्यटन एवं फंक्शनल अंगरेजी विषय की पढ़ाई प्रारंभ होने से नालंदा पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और जिले के ग्रामीण परिवेश के छात्र-छात्राओं को कम खर्च में इसकी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय, कर्मचारियों एवं छात्रों के लिए यह एक अनुपम उपहार है.