वेणुवन में मछलियों के मरने का सिलसिला जारी
राजगीर (नालंदा) : वेणुवन के तालाब में मछलियों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को भी तालाब में मछलियां मरी मिली हैं. सूत्र बताते हैं कि शुक्रवार को भी इसमें काफी संख्या में मछलियां मरी थीं, जिन्हें विभाग के कर्मियों ने कहीं गाड़ दिया. इसके पहले 10 जून को तालाब में करीब आधा […]
राजगीर (नालंदा) : वेणुवन के तालाब में मछलियों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को भी तालाब में मछलियां मरी मिली हैं. सूत्र बताते हैं कि शुक्रवार को भी इसमें काफी संख्या में मछलियां मरी थीं, जिन्हें विभाग के कर्मियों ने कहीं गाड़ दिया. इसके पहले 10 जून को तालाब में करीब आधा दर्जन से अधिक मछलियां मरी मिली थीं. इसके बाद विभाग के अधिकारियों की टीम बुला कर इसकी जांच करायी गयी थी.
विभागीय सूत्रों के अनुसार फॉरेस्टर की कमी के कारण भी इस तालाब का ठीक से ख्याल नहीं रखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि तालाब में पहले पानी काफी हुआ करता था, जिसमें चार फव्वारे भी चलते रहते थे, लेकिन वर्तमान में तालाब में पानी काफी कम हो गया है. मछली को देखने के लिए काफी संख्या में देसी व विदेशी पर्यटक आते हैं. विभाग के अधिकारियों की उचित देखरेख नहीं रहने के कारण मछलियां मर रही हैं.