सड़क पर अतिक्रमण से लोगों की बढ़ी परेशानी
राजगीर (नालंदा) : मोरा गांव के लोगों को सड़क व ढलाई पथ पर अतिक्रमण किये जाने से आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी गांव में बिहार का पहला पुलिस एकेडमी बन रहा है. गांव के किसानों की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एकेडमी की शिलान्यास के दिन किसानों को […]
राजगीर (नालंदा) : मोरा गांव के लोगों को सड़क व ढलाई पथ पर अतिक्रमण किये जाने से आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी गांव में बिहार का पहला पुलिस एकेडमी बन रहा है.
गांव के किसानों की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एकेडमी की शिलान्यास के दिन किसानों को सुविधा के लिए सड़क बनाने की बात कही थी. सड़क तो बन गयी, लेकिन उस पर कुछ लोगों ने जबरन अतिक्रमण कर लिया. इसे लेकर अतिक्रमणकारियों व गांव के किसानों के बीच अक्सर बाता-बाती होती रहती है. वहीं अतिक्रमणकारी मारने-पीटने पर उतारू हो जाते हैं.
इस संबंध में गांव के लोगों व किसानों ने मुख्यमंत्री, डीएम, एसपी, थानेदार सहित अन्य प्रशासन व पुलिस के अधिकारी से गुहार भी लगा चुके हैं. इसके बाद भी आज तक प्रशासन व पुलिस ने इन अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए कुछ नहीं किया है. रोड पर लोग भैंस व नाद रख कर अतिक्रमण किये हुए हैं.
साथ हीं कुछ लोगों ने तो अपना घर हीं बनाकर अतिक्रमण कर लिया है. इससे गांव में चार पहिया वाहन तो दूर दोपहिया वाहन भी ले जाने में दिक्कत होती है. वहीं जब कोई घर से अपने नियमित कार्य के लिए निकलता है, तो रास्ते में बंधा जानवर के पूंछ से कई बार कपड़ा खराब हो जाता. इस पर कुछ बोलने पर जो लोग रास्ते पर भैंस व जानवर बांधे हुए हैं वह मारने के लिए तैयार हो जाते हैं. गांव के लोगों ने प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की बात कही है.