गंठबंधन टूटने से कोई आहत, तो कोई खुश
बिहारशरीफ (नालंदा) : एनडीए के प्रमुख घटक दलों जदयू व भाजपा की आपसी खटास आखिर गठबंधन के धराशायी होने के रूप में सामने आयी. कई दिनों से दोनों दलों में चल रही खींच तान को लेकर रविवार को जहां राजनीतिक महकमे में अफरा-तफरी रही. वहीं आमलोगों भी परिणाम को लेकर टेलीविजन से चिपके रहे. हर […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : एनडीए के प्रमुख घटक दलों जदयू व भाजपा की आपसी खटास आखिर गठबंधन के धराशायी होने के रूप में सामने आयी. कई दिनों से दोनों दलों में चल रही खींच तान को लेकर रविवार को जहां राजनीतिक महकमे में अफरा-तफरी रही. वहीं आमलोगों भी परिणाम को लेकर टेलीविजन से चिपके रहे. हर लोगों को दोनों दलों द्वारा लिये जाने वाले फैसलों का इंतजार रहा.
जदयू के गठबंधन से अलग होने की घोषणा के साथ ही आम लोगों में अटकलों का बाजार गरम हो गया है. घरों से लेकर चौक-चौराहों तक आमलोगों द्वारा तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गयी है. जहां आम लोग दोनों दलों के भविष्य का अनुमान लगाने में लगे हैं. वहीं नेताओं द्वारा एक-दूसरे के दलों को गठबंधन तोड़ने के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.