Loading election data...

पसमांदा मुसलमानों के उत्थान के लिए लिये गये कई फैसले

बिहारशरीफ (नालंदा) : स्थानीय उर्दू मध्य विद्यालय इमादपुर में रविवार को मौलाना आसिम बिहारी फाउंडेशन के सलाहकार परिषद की बैठक जाहिद अंसारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें फाउंडेशन के उद्देश्य की रोशनी में पसमांदा मुसलमानों के उत्थान, उनकी सामाजिक एवं शैक्षणिक स्थिति में सुधार के लिए भविष्य के कुछ कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया. सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

बिहारशरीफ (नालंदा) : स्थानीय उर्दू मध्य विद्यालय इमादपुर में रविवार को मौलाना आसिम बिहारी फाउंडेशन के सलाहकार परिषद की बैठक जाहिद अंसारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें फाउंडेशन के उद्देश्य की रोशनी में पसमांदा मुसलमानों के उत्थान, उनकी सामाजिक एवं शैक्षणिक स्थिति में सुधार के लिए भविष्य के कुछ कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया.

सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए वर्ग 8 से 10 तक कोचिंग की व्यवस्था करने, लड़कियों के लिए सिलाई सेंटर की स्थापना करने, फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन करने एवं मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में छात्र-छात्राओं के कामयाब होने के लिए उन्हें प्रोत्साहन पुरस्कार देने की घोषणा की गयी. वक्ताओं ने इन कार्यक्रमों को अतिशीघ्र लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया गया.

इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से टीइटी उर्दू की परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए कोचिंग शुरू करने की भी घोषणा की गयी. इस मौके पर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष मो. बाबर, मो. फारूक आजम अंसारी, मो. सुफयान, मो. जाहिद अनवर, गुफरान नजर, तनवीर साकित, मो. मोनत्वर आलम, मो.मोती उर्रहमान, मो. शमशेर, मो. आजम, मो. जलील अंसारी, कैसर इमाम अधिवक्ता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version