Loading election data...

स्वस्थ बच्चे देश के भविष्य

बिहारशरीफ (नालंदा) : स्वस्थ बच्चे देश के भविष्य हैं. उनको स्वस्थ रखना हम सबकी जिम्मेवारी है. ये बातें जिलाधिकारी बी कार्तिकेय ने सोहसराय थाने के पास स्थित महादलित टोले में नवजात शिशु को पांच दिवसीय पोलियो अभियान की शुरुआत दो बूंद दवा पिला कर करते हुए कहीं. उन्होंने पल्स पोलियो अभियान में शामिल अधिकारियों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

बिहारशरीफ (नालंदा) : स्वस्थ बच्चे देश के भविष्य हैं. उनको स्वस्थ रखना हम सबकी जिम्मेवारी है. ये बातें जिलाधिकारी बी कार्तिकेय ने सोहसराय थाने के पास स्थित महादलित टोले में नवजात शिशु को पांच दिवसीय पोलियो अभियान की शुरुआत दो बूंद दवा पिला कर करते हुए कहीं. उन्होंने पल्स पोलियो अभियान में शामिल अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया कि एक भी बच्चा दवा पीने से वंचित नहीं रहे.

सिविल सर्जन जवाहर खां ने कहा कि 16 से 20 जून तक चलने वाले इस पल्स पोलियो अभियान के दौरान जिले के पांच लाख 95 हजार 615 बच्चों को दो बूंद दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 1250 टीमें बनायी गयी हैं. इसमें 475 सुपरवाइजरों व 245 ट्रांजिट टीमों को भी लगाया गया है.

अभियान को सफल बनाने के लिए 121 सब डिपो बनाये गये हैं और सब डिपो में 72 वाहनों को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि 22 जून को बीटीएम का कार्य शुरू होगा. इसके जो बच्चे इस अभियान के दौरान पोलियो की दवा पीने से वंचित रह जायेंगे, उन्हें दवा पिलायी जायेगी.

श्री खां ने पल्स पोलियो के इस अभियान में शामिल अधिकारियों व कर्मियों से पूरी तन्मयता के साथ अपना फर्ज निभाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिस टोले व गांव में बच्चों को दवा पिलाने से मना किया जाता है, तो इसकी सूचना शीघ्र वरीय अधिकारियों को दें. उन्होंने कहा कि सुरक्षा चक्र बनाये रखने के लिए सभी बच्चों का दवा पीना जरूरी है. उन्होंने घर-घर जाकर बच्चों को दवा अवश्य पिलाने का निर्देश दिया.

* बड़ी संख्या में उपस्थित थे बच्चे
सरमेरा (नालंदा) : महादलितों की खास आबादी वाले बसेढ़तर गांव में पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ रविवार को बीडीओ संजय कुमार ने बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिला कर की. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. त्रिपुरारी चरण, अन्य चिकित्सा कर्मी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

* यहां भी टीकाकरण का शुभारंभ
नूरसराय (नालंदा) : स्थानीय प्रखंड के सोहसराय महादलित टोला में रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी तरुण कुमार ने दो बूंद दवा पिला कर शुभारंभ किया. इस मौके पर डॉ. विजय कुमार सिंह, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. शंभु शरण सिन्हा, महेश चौधरी, धर्मेद्र कुमार के अलावे आंगनबाड़ी सेविका व एएनएम मौजूद थे.

* पोलियोरोधी की दवा पिलायी गयी
सिलाव (नालंदा) : पल्स पोलियो कार्यक्रम की शुरुआत सिलाव प्रखंड के महादलित टोले मितवां से चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने दो बूंद दवा पिला कर की. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 74 टीम एवं 24 सुपर वाइजर के द्वारा चलाया जा रहा है. यह कार्यक्रम 20 जून तक चलेगा. इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक मो. हसीबुर रहमान, यूनिसेफ के पीएमसी प्रदुमन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version