अशांति फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
बिहारशरीफ : भाजपा के आह्वान पर मंगलवार को आयोजित बिहार बंद के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. बंद को लेकर शहर के संवेदनशील 26 स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा अन्य दर्जनों चिह्न्ति स्थानों पर पुलिस कर्मियों की […]
बिहारशरीफ : भाजपा के आह्वान पर मंगलवार को आयोजित बिहार बंद के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. बंद को लेकर शहर के संवेदनशील 26 स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
इसके अलावा अन्य दर्जनों चिह्न्ति स्थानों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. शहर में बंद के दौरान दो पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के साथ थाना स्तर पर तथा वरीय पदाधिकारियों को भी भ्रमणशील रह कर स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में बंद समर्थकों पर नजर रखने तथा शांति बहाल रखने की जिम्मेवारी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को दी गयी है.
सदर एसडीओ पारितोष कुमार ने बंद समर्थकों से शांति बनाये रखने का आह्वान किया है. साथ ही विधि-व्यवस्था को बिगाड़नेवालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.