बिहार में इससे बेहतर माहौल फिर नहीं मिलेगा : नीतीश
बिहारशरीफ/राजगीर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को देश-विदेश के उद्यमियों से बिहार में बदले माहौल में पूंजीनिवेश करने की अपील की. उन्होंने कहा कि, आप यहां आएं और अपना उद्योग लगाएं. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर राज्य सरकार आपकी हर मदद करने को तैयार है. वह राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन हॉल में उद्यमी पंचायत को संबोधित कर रहे थे.
इस उद्यमी पंचायत का मुख्य फोकस पर्यटन उद्योग था. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में इससे बेहतर माहौल फिर नहीं मिल सकता है. नालंदा यूनिवर्सिटी का फिर से निर्माण हो रहा है. यहां विभिन्न देशों के छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए आयेंगे. बौद्ध एवं जैन धर्म का यह पवित्र व प्रसिद्ध स्थल है.
यहां आनेवाले पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. पर्यटक स्थलों पर सुविधाएं मौजूद नहीं होने से पर्यटक एक दिन में ही वापस लौट रहे हैं. इसके लिए होटल आदि का निर्माण करना फायदेमंद साबित हो सकता है. राज्य सरकार ने औद्योगिक नीति के तहत जमीन के निबंधन शुल्क की माफी की घोषणा कर रखी है.
चेक लिस्ट बना कर वेबसाइट पर डाली जायेगी : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उद्यमियों ने पंचायत में कई अच्छी बातें कहीं हैं. उद्यमियों की मांगों के आधार पर चेक लिस्ट बना कर वेबसाइट पर डाला जायेगा. मलयेशिया, सिंगापुर, वियतनाम से इस स्थल को एयरबेस से जोड़ने का निर्देश भी दिया. रेस्टोरेंट के बिल को भी कम करने का निर्णय लिया गया.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशी जब यहां आते हैं, तो वे वेबसाइट पर फीडबैक देखते हैं. इसके लिए वेबसाइट को दुरुस्त किया जायेगा. इसके प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया गया. उन्होंने कहा कि कृषि के बाद पर्यटन हमारा मुख्य आर्थिक स्नेत है. इसके लिए रोड, रेलवे, एयरपोर्ट को विकसित किया जायेगा.
इसके लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाने का भी निर्देश दिया गया.पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि ओआइसी एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम से पीपीपी मोड़ पर सुविधाएं विकसित करने की बातचीत चल रही है.
उद्यमी पंचायत में होटल एसोसिएशन, बिहार के अध्यक्ष लाजपत राय, उपाध्यक्ष अरुण ओझा, इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर, नयी दिल्ली के अध्यक्ष सुभाष गोयल, जातक ट्रेवेल्स, वाराणसी के यूएन मिश्र, भागलपुर के राजेश कुमार, पटना वाटर पार्क के कैप्टन अनिल, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, बोधगया के रवि शंकर सिंह, अनामिका होटल, हाजीपुर के कमल कुमार सिंह, श्वेतांबर जैन कमेटी के ईबीएस जैन, चैंबर ऑफ कॉमर्स के पीके अग्रवाल, अमेरिका की एफजेएस इनर्जी कंपनी के अध्यक्ष मि नारायणन, डायरेक्टर राधाकृष्ण,उद्योग विभाग के सचिव नवीन वर्मा, पर्यटन विभाग के सचिव वीर कुंवर सिंह व अन्य मौजूद थे.
क्या कहा उद्यमियों ने
– क्लियरेंस के लिए पारदर्शी सिंगल विंडो हो
– इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित को विकसित किया जाये
– बोधगया एयरपोर्ट पर हो रात में भी हो लैंडिंग की सुविधा
– छोटे-छोटे जगहों के लिए मास्टर प्लान बने
– ट्रांसपोर्टरों को मिले ऑल इंडिया परमिट
– बार लाइसेंस शुल्क कम किया जाये
– जाड़ा व गरमी के लिए बिजली की दर अलग-अलग हो
– जैन फूड का प्रबंध हो