Loading election data...

अगलगी में संपत्ति जली

बेन (नालंदा) : प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार के निकट एक खलिहान में आग लग जाने से करीब दस लाख रुपये की संपत्ति जल गयी. बताया जाता है कि ट्रांसफॉर्मर से चिनगारी निकल कर गिरते ही आग तेजी से फैल गयी, जिससे निकट के खलिहान में लगे दर्जनों पुंज, करीब 5 बीघा खेत में लगे गेहूं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

बेन (नालंदा) : प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार के निकट एक खलिहान में आग लग जाने से करीब दस लाख रुपये की संपत्ति जल गयी. बताया जाता है कि ट्रांसफॉर्मर से चिनगारी निकल कर गिरते ही आग तेजी से फैल गयी, जिससे निकट के खलिहान में लगे दर्जनों पुंज, करीब 5 बीघा खेत में लगे गेहूं के बोझे एवं चावल कुटाई के लिए रखे खलिहान में 50 मन धान जल कर राख हो गया.

इस भयंकर अगलगी की घटना में अशोक प्रसाद, सरयुग महतो, कपरूरी ठाकुर, सुबोध ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष पप्पू कुमार, लक्ष्मीकांत पांडेय, महेंद्र मालाकार, संजय कुमार, रविंद्र मिस्त्री, नंदू रविदास आदि पीड़ित के खेतों में रखी फसल जल कर राख हो गयी.

प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि इस अगलगी में करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति नष्ट हो गयी है. उन्होंने यह भी बताया कि इतनी भयंकर आग इससे पहले गांव में कभी नहीं लगी थी. काफी देर के बाद दो अग्निशमन दस्ते ने पहुंच करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग की लपट इतनी तेज थी कि सड़क किनारे स्थित गुमटी एवं छोटे-मोटे दुकानदारों को दुकान छोड़ कर भागना पड़ा. वहीं आग की खबर सुन इलाके के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. ओम प्रकाश आर्य भी परबलपुर से पहुंचे थे. अग्निकांड को देखने के लिए करीब हजारों हजार लोग जुटे थे. वहीं घटना स्थल पर पहुंच अचंलाधिकारी अवधेश कुमार एवं थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने भी नुकसान का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version