21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्रेनें रोकीं, सड़क जाम

बिहारशरीफ (नालंदा) : भाजपा द्वारा विश्वासघात दिवस के अवसर पर मंगलवार को आयोजित बिहार बंद का नालंदा जिले में मिला-जुला असर रहा. अहले सुबह से हीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में घुम-घुम कर बंद को सफल बनाने की अपील की. बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर जाकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दानापुर-राजगीर ट्रेन को घंटों रोक रखा. […]

बिहारशरीफ (नालंदा) : भाजपा द्वारा विश्वासघात दिवस के अवसर पर मंगलवार को आयोजित बिहार बंद का नालंदा जिले में मिला-जुला असर रहा. अहले सुबह से हीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में घुम-घुम कर बंद को सफल बनाने की अपील की. बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर जाकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दानापुर-राजगीर ट्रेन को घंटों रोक रखा.

शहर के भरावपर, हॉस्पिटल मोड़, देवीसराय मोड़ पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. प्रदेश भाजपा के महामंत्री हेमलता वर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जिस तरह छद्म धर्मनिरपेक्षता के नाम पर गंठबंधन तोड़ा है, इसके लिए सूबे की जनता नीतीश कुमार को कभी माफ नहीं करेगी. वरिष्ठ भाजपा मंत्री चंद्रकांता सिन्हा ने कहा कि सारा देश आज नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तत्पर है, जबकि नीतीश कुमार देश और बिहार की जनता की भावनाओं के विरुद्ध काम कर रहे हैं.

नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ 17 वर्षो का गंठबंधन तोड़ कर बिहार की दस करोड़ जनता के साथ विश्वासघात कर उनका अनादर किया है. जुलूस का नेतृत्व भाजपा के जिलाध्यक्ष ई. रविशंकर प्रसाद ने किया. भाजपा के करीब 300 कार्यकर्ताओं ने बिहार थाने में गिरफ्तारियां दीं. जुलूस में भाजपा के जिला मंत्री सह प्रवक्ता धीरेंद्र रंजन, उपाध्यक्ष ललन सिंह, केशव प्रसाद, राम सागर सिंह, नगर अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, अर्जुन गुप्ता, श्याम किशोर सिंह, रविशंकर मंडल, गोपी सिंह, संतोष चंद्र, रामशरण प्रसाद, बादल महतो, विकास कुमार, राकेश सिंह, अमरकांत भारती, राजेश्वर सिंह, दिनेश कुमार, विरेश कुमार, शिवलाल यादव, प्रवीण कुशवाहा, श्याम किशोर भारती, दयानंद गुप्ता, मनोज कुमार, पंकज कुमार, विजय कुमार, विनोद पासवान आदि मौजूद थे.

* हिलसा में किया प्रदर्शन
हिलसा प्रतिनिधि के अनुसार जदयू द्वारा किये गये विश्वासघात के विरुद्ध मंगलवार को भाजपा द्वारा आहूत बिहार बंद का यहां पर आंशिक असर देखा गया. प्रत्येक मंगलवार की तरह बाजार की अधिकांश दुकानें आज भी बंद रहीं. सड़कों पर वाहनों का परिचालन करीब ढाई घंटे तक बाधित रहा. इसके बाद आवागमन सामान्य हो गया.

बंद समर्थकों ने सड़कों पर प्रदर्शन करके नीतीश कुमार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी किया. पचास बंद समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मौके पर हिलसा के पूर्व जदयू विधायक रामचरित्र प्रसाद सिंह ने भी बंद समर्थकों के साथ शामिल होकर भाजपा के शामिल होने का संकेत दे दिया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद कर देते हैं.

इनका शुरू से हीं यही इतिहास रहा है. इनकी तानाशाही के खिलाफ जदयू में अधिकांश विधायक ऊब चुके हैं. बंद समर्थकों में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष राजीव कुमार, जिला महामंत्री सियाशरण आर्य, डॉ. विजय शंकर, यदुनंदन रविदास, श्रवण कुमार वर्मा, अशोक कुमार विश्वकर्मा, गीता देवी आदि शामिल थे.

* पैसेंजर ट्रेन को घंटों रोका
एकंगरसराय प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद को सुल बनाने हेतु इस्लामपुर-पटना पैसेंजर को अहले सुबह से एकंगरसराय रेलवे स्टेशन पर करीब एक घंटा रोके रखा. उसके बाद चौराहे को घंटों जाम किया. इस अवसर पर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष अमिश कुमार ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जब तक वित्त मंत्री बिहार सरकार में रहें, बिहार तरक्की के पथ पर अग्रसर रहा.

इस अवसर पर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष अमिश कुमार, जिला कार्य समिति सदस्य मदन प्रसाद, युवा अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा, महामंत्री सच्चिदांद गुप्ता, मुन्ना कुमार केसरी, कौशलेंद्र कुमार, शंभु शर्मा, अरविंद कुमार, निरंजन कुमार, अनिल कुमार, सरपंच संतोष कुमार सेन, नंद किशोर, भूषण सिंह, संतोष कुमार सेन, वीरेंद्र राम आदि लोग मौजूद हैं.

* मुख्य मार्ग को किया जाम
चंडी प्रतिनिधि के अनुसार जदयू द्वारा एनडीए छोड़ने के विरोध में भाजपा का आहूत विश्वासघात दिवस सह बिहार बंद का चंडी तथा नूरसराय में व्यापक असर देखा गया. भाजपा नेताओं तथा सैकड़ों समर्थकों ने सुबह से हीं नूरसराय हाई स्कूल के पास तथा चंडी में बस स्टैंड के पास धरने पर बैठ सड़क जाम कर दी. जाम के दौरान दोनों ओर वाहनों का काफिला लगा रहा.

प्रशासन के मान-मनोबल के बाद जाम समर्थक नेताओं ने गिरफ्तार दी. नूरसराय में 65 तथा चंडी में 14 नेताओं ने गिरफ्तारी दी. नूरसराय में बंद का नेतृत्व अध्यक्ष परमानंद सिंह तथा चंडी में भाजपा नेता प्रवीण सुमन ने की. इस बंद में रामचंद्र प्रसाद, रामजी दास, दिनेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष चंद्रमौली शर्मा, मनोज कुमार सिन्हा, अशोक कुमार पांडेय, शांतनु कुमार, रामावतार प्रसाद, विशेश्वर प्रसाद, श्रवण कुमार, रंजीत सिंह, जवाहर साव, राजेश पांडेय, नंद किशोर प्रसाद शामिल रहे.

वहीं सरमेरा प्रतिनिधि के अनुसार भाजपा द्वारा विश्वासघात दिवस पर घोषित बंद का प्रखंड में मिला-जुला असर देखा गया. पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने तोड़ा गांव के निकट एनएच 82 को घंटों जाम कर दिया. स्थानीय बाजार में भी बंद समर्थकों ने कुछ समय बाजार की दुकानें बंद करा दी. बंद का नेतृत्व भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने किया. इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार सिंह, राम पदारथ सिंह, अमित कुमार, सिपिन सिंह आदि मौजूद थे.

* राजगीर में व्यापक असर
राजगीर प्रतिनिधि के अनुसार भाजपा नेता अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बाजार में प्रदर्शन किया एवं पटेल चौक के पास मार्ग को जाम कर दिया. राजगीर में विश्वासघात दिवस का व्यापक असर रहा. नूरसराय प्रतिनिधि के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय बाजार के ऑटो स्टैंड के समीप बिहारशरीफ-पटना मुख्य मार्ग पर मंगलवार को प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार बंद के दौरान लगभग चार घंटे सड़क को जाम रखा.

बंद कर रहे भाजपा कार्यकर्ता रामोतार प्रसाद को जब थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, बीडीओ तरुण कुमार, सीओ डॉ. रणधीर लाल ने गिरफ्तार किया तो 33 अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दे दी. इस मौके पर श्रवण कुमार गुप्ता, राजेश पांडेय, लाला प्रसाद, विशेश्वर प्रसाद, अनिल कुमार, संजय शर्मा, महेश कपड़ीया, शुभम कुमार, शारदानंद प्रसाद, पिंटू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. बंद काफी असरदार देखा गया है.

* बाजार को बंद कराया
कतरीसराय प्रतिनिधि के अनुसार भारतीय जनता पार्टी द्वारा बिहार बंद का प्रखंड में मिला-जुला असर देखा गया. भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य तपेंद्र सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं को कतरीसराय बाजार बंद करवाते देखा गया. इस्लामपुर प्रतिनिधि के अनुसार विश्वासघात दिवस पर स्थानीय बाजार में स्वत: बंद रहा.

इस्लामपुर-पटना सवारी गाड़ी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय स्टेशन पर घंटों रोक दिया. इस्लामपुर-पटना, इस्लामपुर-गया एवं इस्लामपुर-राजगीर मार्ग को नहर के पास जाम कर दिया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के समर्थन में व नीतीश कुमार के विरोध में नारेबाजी की. इस मौके पर नगर मंडल के अध्यक्ष विजय विश्वकर्मा, नटवर सिंह, निरंजन कुमार, दिनेश यादव, पंकज माथुरी, जितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.

* जाम की सड़क
थरथरी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड भाजपा अध्यक्ष शशिरंजन उर्फ कन्हैया प्रसाद के नेतृत्व में आज थरथरी प्रखंड में सैकड़ों भाजपाइ कार्यकर्ताओं ने हिलसा नूरसराय पथ को चक्का जाम कर दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फैसला को विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोग भाजपाइ एक हैं, इसकी खामियाजा जदयू एवं भाजपा को हीं अगले चुनाव में भुगतने की संभावना है.

सड़क जाम होने के कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सअनि दयानंद सिंह, रामराज चौधरी ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जाम हटाया. गिरफ्तार होने वाले प्रखंड अध्यक्ष सहित मंड प्रभारी मुन्ना कुमार, महामंत्री प्रभात शंकर, उपाध्यक्ष अरुण सिंह, कचहरिया पंचायत अध्यक्ष रवींद्र चंद्रवंशी के साथ-साथ सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे. गिरफ्तारी के बाद कुछ समय बाद औपचारिकता के अनुसार सभी कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गया. बंद का असर मिला-जुला रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें