Loading election data...

विद्युत आपूर्ति में बाधाएं बरदाश्त नहीं

राजगीर (नालंदा) : ऊर्जा सचिव वरीय प्रशासनिक अधिकारी संदीप पौंड्रिक, उत्तरी एवं दक्षिणी के आपूर्ति प्रबंध निदेशक संजय कुमार अग्रवाल ने रविवार को कन्वेंशन हॉल में जिले के विद्युत कार्यपालक, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंताओं के साथ बैठक कर अबाध गति से विद्युत आपूर्ति और जले ट्रांसफॉर्मरों को त्वरित बदलने तथा राजस्व प्राप्ति को ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

राजगीर (नालंदा) : ऊर्जा सचिव वरीय प्रशासनिक अधिकारी संदीप पौंड्रिक, उत्तरी एवं दक्षिणी के आपूर्ति प्रबंध निदेशक संजय कुमार अग्रवाल ने रविवार को कन्वेंशन हॉल में जिले के विद्युत कार्यपालक, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंताओं के साथ बैठक कर अबाध गति से विद्युत आपूर्ति और जले ट्रांसफॉर्मरों को त्वरित बदलने तथा राजस्व प्राप्ति को ले बैठक की.

श्री पौंड्रिक ने अधिकारियों को हड़काया और कहा कि काम में लापरवाही और शिथिलता कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि हमारे संसाधन मजबूत हो और रहे. जले ट्रांसफॉर्मर तुरंत बदले जाये और जो तबका आपूर्ति को बाधित करता हो, विद्युत चोरी कर हो या फिर हमारे विद्युत उपकरण को नुकसान पहुंचा रहा हो तो तुरंत एफआइआर करें वरना अधिकारी पर कार्रवाई होगी.

उन्होंने कहा कि ट्रांसफॉर्मर न जले इसका उपाय करें. बचाव, सुरक्षा आदि मानकों पर पूरी मुस्तैदी से काम करें. उन्होंने कहा कि हमें हर बिंदु पर उतना ही ध्यान देना है, जितनी तत्परता से हमें विद्युत आपूर्ति हो रही है. उन्होंने कहा कि हमें विद्युत उपभोक्ताओं को अपेक्षित लाभ देना है.

विद्युत का अवैध उपयोग तथा चोरी की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास करें. बैठक में ऊर्जा सचिव संदीप पौंड्रिक, प्रबंध निदेशक संजय कुमार अग्रवाल के अलावा जीएम विजय सिन्हा, एनकेपी सिंह, अध्यक्ष पुल निर्माण निगम, अधीक्षण अभियंता बिहारशरीफ जेपीएन सिंह, विद्युत कार्यपालक त्रिपुरारी शरण, सहायक अभियंता मधुरेंद्र, वरीय कनीय अभियंता मीटर अधिष्ठापन राजेश कुमार पांडेय, अमित कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version