बिहारशरीफ/राजगीर (नालंदा) : राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन हॉल में सोमवार को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी जाति व धर्म के लोगों की भलाई का कार्य कर रही है. समाज में आज कोई तनाव नहीं है. पूरी सद्भावना के साथ लोग जीवन व्यतीत कर रहे हैं. हमारी सरकार है, लेकिन हमने कभी बुनियादी उसूलों के साथ समझौता नहीं किया. कुरसी रहे या जाये, इसके लिए चिंता नहीं है.
हम अपने उसूलों और सिद्धांत से समझौता नहीं कर सकते. उन्होंने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिस दिन यह नौबत आयेगी, हमें कुरसी त्यागना मंजूर होगा. सीएम ने कहा कि पार्टी के कार्यक्रमों में जो भागीदारी और एकता प्रदर्शित की है, वह काबिले तारीफ है.
इस प्रशिक्षण शिविर में मिल-बैठ कर यह समझना होगा कि आगे क्या परिस्थिति आनेवाली है. हमलोगों ने पार्टी का लाइन तय कर लिया है. कुछ बुनियादी चीजों पर समझौता नहीं किया जा सकता. पार्टी ने तय किया है कि हम सद्भाव और प्रेम के रास्ते पर चलेंगे. इसमें कोई गड़बड़ नहीं होगी. हमारा देश बहुत बड़ा है. इसमें बिहार विकास के मामले में काफी पीछे है.
हमलोग मिल कर बिहार को आगे ले जाने पर जुटे हैं. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की कोशिश की जा रही है. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा. इसके लिए तालीम पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप अपने क्षेत्र में लोगों को तालीम हासिल करने के लिए प्रेरित करें. आज लाठी का जमाना नहीं रहा. यह ज्ञान की दुनिया है.
इसलिए किसी के बहकावे में न आयें. आज बिहारी पूरे देश में फैले है. बिहारी किसी के लिए बोझ नहीं है, बल्कि बोझ उठाने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक बालिकाओं के हुनर योजना चलायी जा रही है. योजना के मार्फत इन बालिकाओं को सक्षम बनाया जा रहा है. पोशाक, साइकिल, छात्रवृत्ति योजनाएं भी चलायी जा रही है.
उन्होंने वर्तमान माहौल का उल्लेख करते हुए कहा है कि आप सभी तैयार रहें, न जाने कब चुनाव आ टपके. सीएम ने कहा कि आप सबों में एकता बनी रहे, इसके लिए कोई भी कुरबानी देने को तैयार हैं. बिहार के लोगों को 15 साल तक जिन लोगों ने तबाह किया, फिर सत्ता हथियाने की मंशा लिये घूम रहे हैं.
तरह-तरह की अफवाह फैला रहे हैं. समाज को विकास के रास्ते पर ले जाना है. इसके लिए आप सबों का सहयोग सराहनीय है. प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री परवीन अमानुल्लाह खां, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री शाहिद अली खान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो सलाम, मुख्य सचेतक श्रवण कुमार, विधायक राजीव रंजन, प्रो उषा सिन्हा, डॉ जितेंद्र कुमार, विधान पार्षद राजेश कुमार, हीरा प्रसाद बिंद, मुनाजिर हसन, मो अनवर अली, शाबीर अली, मो सरफरारज अहमद, सलमान राजीव, मो मुन्ना मल्लिक, मो आफताब आलम, मुन्ना सिद्दीकी, सुल्तान अंसारी, रफीक खान आदि मौजूद थे.