सुधा डेयरी केंद्रों से लें प्रभात खबर

बिहारशरीफ : पाठकों की सुविधा के लिए शहर के सभी सुधा डेयरी केंद्रों पर प्रभात खबर अखबार के वितरण की व्यवस्था की गयी है. हाल में पाठकों को प्रभात खबर अखबार के मिलने में हो रही दिक्कत एवं उनके अनुरोध पर यह व्यवस्था की गयी है. प्रभात खबर कार्यालय के स्थानीय प्रबंधन ने पाठकों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

बिहारशरीफ : पाठकों की सुविधा के लिए शहर के सभी सुधा डेयरी केंद्रों पर प्रभात खबर अखबार के वितरण की व्यवस्था की गयी है. हाल में पाठकों को प्रभात खबर अखबार के मिलने में हो रही दिक्कत एवं उनके अनुरोध पर यह व्यवस्था की गयी है.

प्रभात खबर कार्यालय के स्थानीय प्रबंधन ने पाठकों से अपील की है कि अगर उन्हें समय पर प्रभात खबर मिलने में कोई परेशानी हो रही है तो अपने नजदीकी सुधा डेयरी केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि, पाठकों को घर तक प्रभात खबर पहुंचाने की व्यवस्था का भी प्रयास किया जा रहा है.

इच्छुक पाठकों से आग्रह है कि वे प्रभात खबर कार्यालय व उनके प्रतिनिधियों से संपर्क संख्या 06112-231090, 9386719244, 9304635500, 9304934736 पर संपर्क कर अपना पूरा पता व मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दें.

वर्तमान में शहर के प्रत्येक चौक-चौराहों , बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं हॉकरों के माध्यम से गली मोहल्लों तक ज्यादा से ज्यादा पाठकों तक प्रभात खबर अखबार पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. इसका काफी सकारात्मक असर अखबार के वितरण पर पड़ रहा है. इस क्रम में प्रभात खबर के प्रति पाठकों का सहयोग व उत्साह काफी सराहनीय रहा है तथा व्यवस्था में कमी के बावजूद प्रभात खबर पाने की उनकी ललक इस अखबार के प्रति उनके विश्वास को दरसाता है.

प्रभात खबर परिवार उनके इस सहयोग व विश्वास का आभारी है तथा उन्हें भरोसा दिलाता है कि उनके इस विश्वास व समर्थन के बल पर प्रभात खबर की गुणवत्ता में और वृद्धि की जायेगी. प्रभात खबर सभी वर्ग व उम्र के लोगों को ध्यान में रख कर ताजा एवं विश्वसनीय खबरें परोस कर आम लोगों का विश्वास जीतने का काम किया है. प्रभात खबर परिवार भविष्य में भी इस विश्वास को कायम रखने का भरपूर प्रयास करेगा.

Next Article

Exit mobile version