14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रेडिट कार्ड से व्यवसाय बढ़ाएं

* सोहडीह में किसानों की कार्यशाला में दी गयी जानकारीबिहारशरीफ (नालंदा) : जैविक ग्राम सोहडीह के चौपाल में बुधवार को किसानों की एकदिवसीय कार्यशाला की गयी. इसमें रिजर्व बैंक, पटना के एजीएम आरएस प्रसाद ने कहा कि किसानों के हित में बैंकों द्वारा कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. किसान क्रेडिट कार्ड को किसानों के […]

* सोहडीह में किसानों की कार्यशाला में दी गयी जानकारी
बिहारशरीफ (नालंदा) : जैविक ग्राम सोहडीह के चौपाल में बुधवार को किसानों की एकदिवसीय कार्यशाला की गयी. इसमें रिजर्व बैंक, पटना के एजीएम आरएस प्रसाद ने कहा कि किसानों के हित में बैंकों द्वारा कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. किसान क्रेडिट कार्ड को किसानों के लिए उपयोगी बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से किसान अपना व्यवसाय बढ़ा सकते हैं.

किसानों का समूह बना कर बैंक की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. लीड बैंक प्रबंधक पीसी उपाध्याय ने कहा कि जिन किसानों के पास अपनी जमीन नहीं है और वे पट्टे पर भूमि लेकर खेती करते हैं बैंक द्वारा 4-5 किसानों की ज्वाइंट लायबलिटी ग्रुप बना कर केसीसी उपलब्ध कराया जायेगा.

डीडीएम नाबार्ड अशोक कुमार ने कहा कि पीएन व नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से कृषि के विकास के लिए प्रथम फेज के तहत किसानों के लिए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जाता है. इसमें किसानों को फलछेदक कीड़ों को मारने के लिए सरल उपाय ट्राइको कार्ड मुफ्त में उपलब्ध कराया जायेगा.

प्रथम चरण के तहत जिले के 10 गांवों का चयन किया गया है. चयनित गांवों में सोहडीह, सरदार बिगहा, खरजम्मा, छतियाना, सरमेरा आदि गांव शामिल है. कृषि विज्ञान केंद्र, हरनौत के समन्वयक डॉ. संजीव कुमार, कृषि वैज्ञानिक डॉ. एन.के. सिंह व डॉ. आनंद कुमार ने ट्राइको कार्ड की जानकारी देते हुए बताया कि फलछेदक कीड़े बैंगन, टमाटर, चना भिंडी आदि में घुस कर इन्हें घराब कर देते हैं.

जैविक कीटनाशकों का इन कीड़ों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. ट्राइको कार्ड में एक प्रकार के कीड़े का लार्वा लगा होता है. इस ट्राइको कार्ड को फसल के पत्तियों में छिपा दिया जाता है. कार्ड में लगे लार्वा से कीड़े निकल कर फलछेदक कीड़ों के अंडों को नष्ट कर देते हैं. इससे किसानों को काफी फायदा होगा. ट्राइको कार्ड किसानों को नि:शुल्क कम से कम दो फसलों के लिए दिया जायेगा. इससे किसानों को काफी लाभ होगा.

इस कार्यशाला में सोहडीह, मोसेपुर, लोहड़ी के करीब 60 किसान मौजूद थे. कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण विकास समिति कमरूद्दीनगंज के सचिव निरंजन कुमार ने किया.

* समूह बना कर किसान बैंक की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं : एजीएम
* फलछेदक कीटों को मारने में ट्राइको कार्ड प्रभावी
* ट्राइको कार्ड किसानों को नि:शुल्क व कम-से-कम दो फसलों के लिए दिया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें