ऑटो चालक ने महिला से की मारपीट

हिलसा (नालंदा) : शहर के चिकसौरा रोड स्थित जीप स्टैंड में शुक्रवार को ऑटो चालकों ने एक महिला यात्री के साथ दुर्व्‍यवहार कर मारपीट की. इस संबंध में महिला यात्री ने चालक के विरुद्ध स्थानीय थाने में आवेदन दिया है. प्राप्त समाचार के अनुसार थाने के गन्नीपुर निवासी बिंदेश्वर प्रसाद की पत्नी इंद्रपड़ी देवी अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

हिलसा (नालंदा) : शहर के चिकसौरा रोड स्थित जीप स्टैंड में शुक्रवार को ऑटो चालकों ने एक महिला यात्री के साथ दुर्व्‍यवहार कर मारपीट की. इस संबंध में महिला यात्री ने चालक के विरुद्ध स्थानीय थाने में आवेदन दिया है.

प्राप्त समाचार के अनुसार थाने के गन्नीपुर निवासी बिंदेश्वर प्रसाद की पत्नी इंद्रपड़ी देवी अपने दो पोतों को इलाज करवा कर अपने घर वापस लौट के लिए जिप स्टैंड पहुंची और एक ऑटो पर बैठ गयी. थोड़ी हीं देर में ऑटो चालक ने महिला को पीछे जाकर बैठने को बोलने लगा, जिस पर महिला ने अपने बीमार बच्चों का हवाला देते हुए बोली कि बच्च का तबीयत खराब है, जो किराया है ले लो मैं पीछे नहीं बैठूंगी, जिस पर चालक आग बबुला होकर महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा, जिस पर महिला ने विरोध किया. शोरगुल होते देख आस-पास से और चालक आ गये, जिस पर चालक ने अपना बहुमत दिखाते हुए महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी.

इस घटना के दौरान चालक ने महिला के कान से सोने की बाली छीन ली. इस संबंध में महिला ने बीआर01पीए-3769 नंबर की ऑटो चालक समेत तीन अज्ञात के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version