बारहवीं की छात्र ने की खुदकुशी

हिलसा (नालंदा) : पारिवारिक कलह से तंग आकर बारहवीं क्लास की एक छात्र ने गुरुवार की शाम ट्रेन से कट कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिलसा शहर के दरोगा कुआं मोहल्ला निवासी अवधेश शर्मा की पुत्री खुशबू कुमारी ने पारिवारिक कलह तंग आकर गुरुवार की शाम पेट्रोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

हिलसा (नालंदा) : पारिवारिक कलह से तंग आकर बारहवीं क्लास की एक छात्र ने गुरुवार की शाम ट्रेन से कट कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिलसा शहर के दरोगा कुआं मोहल्ला निवासी अवधेश शर्मा की पुत्री खुशबू कुमारी ने पारिवारिक कलह तंग आकर गुरुवार की शाम पेट्रोल पंप के सामने पटना से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस से कट कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

घटना के बारे में आस-पास के लोगों ने बताया कि अवधेश शर्मा स्थानीय व्यवहार न्यायालय में कार्यरत है एवं शराब पिने की लत है. शराब पीकर घर आने के कारण आये दिन घर में झगड़ा होता रहता था. इससे छात्र हमेशा तनाव में रहती थी. लोगों ने यह भी बताया कि उक्त छात्र दो दिन से खाना नहीं खाई थी एवं घर की स्थिति में सुधार न होता देख उसने अपनी जीवन लिला समाप्त कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version