बोरे में बंद मिली युवक की लाश

बिहारशरीफ/वेन(नालंदा) : गुरुवार की सुबह बोरे में बंद एक पंद्रह वर्षीय युवक की लाश को पुलिस को बरामद किया है. यह बरामदगी वेन थाने के करजारा खंधा स्थित वाहा पैन के समीप से की गयी है. शव की पहचान छुपाने के उद्देश्य से अपराधियों ने युवक के चेहरे व उपरी भाग को बुरी तरह क्षतिग्रस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

बिहारशरीफ/वेन(नालंदा) : गुरुवार की सुबह बोरे में बंद एक पंद्रह वर्षीय युवक की लाश को पुलिस को बरामद किया है. यह बरामदगी वेन थाने के करजारा खंधा स्थित वाहा पैन के समीप से की गयी है. शव की पहचान छुपाने के उद्देश्य से अपराधियों ने युवक के चेहरे व उपरी भाग को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है

इस मामले में पुलिस यह असमर्थ है कि युवक की हत्या क्यों व कहां की गयी.वेन थानाध्यक्ष ने दूरभाष पर बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा युवक की हत्या किसी दूसरे स्थान पर कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को उक्त स्थान पर लाकर फेंक दिया है. पुलिस के अनुसार शव के निचले भाग में किसी भी तहर के चोट के निशान नहीं पाये गये हैं. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर विशेष अभिरक्षा में अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा है.

शव की पहचान को लेकर क्षेत्र के दूसरे ग्रामीणों से पुलिस लगातार संपर्क बनाये हुए है. पुलिस साक्ष्य के तौर पर युवक का कपड़ा व उसकी तसवीर तैयार कर अपने पास सुरक्षित रखा है. पुलिस के अनुसार गुरुवार की देर रात्रि ही शव को उक्त स्थान पर अज्ञात अपराधियों द्वारा फेंका जाना बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले में यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में युवक की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर फेंका गया है.

Next Article

Exit mobile version