29 को लगेगा इंदिरा आवास शिविर

बिहारशरीफ (नालंदा) : जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के जिला प्रबंधक पर्षद की बैठक शुक्रवार को जिला परिषद की अध्यक्षा सुनीता कुमारी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में हुई. बैठक का संचालन उप विकास आयुक्त बी कार्तिकेय ने किया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री कार्तिकेय ने बताया कि इंदिरा आवास योजना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

बिहारशरीफ (नालंदा) : जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के जिला प्रबंधक पर्षद की बैठक शुक्रवार को जिला परिषद की अध्यक्षा सुनीता कुमारी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में हुई. बैठक का संचालन उप विकास आयुक्त बी कार्तिकेय ने किया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री कार्तिकेय ने बताया कि इंदिरा आवास योजना के तहत 29 जून को जिले के प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगा कर चयनित बीपीएल परिवारों को इंदिरा आवास के प्रथम किस्त की राशि वितरित की जायेगी.

उन्होंने कहा कि पूर्व में आवंटित प्रथम किस्त की राशि से लिंटर तक मकान का निर्माण करानेवाले लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि नहीं दी जायेगी. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में 16089 बीपीएल परिवारों को इंदिरा आवास के लिए राशि उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

प्रत्येक इंदिरा आवास इकाई के लिए इस वर्ष कुल 70 हजार रुपये दिये जायेंगे. इसमें से प्रथम किस्त में 50 हजार रुपये तथा लिंटर के बाद शेष 20 हजार रुपये द्वितीय किस्त के रूप में उपलब्ध कराये जायेंगे. डीडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बैठक लाभुकों के विरुद्ध कानूनी व राशि वसूली की कार्रवाई के लिए की जायेगी. मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान, मजदूरों को समय पर मजदूरी दिलाने व पौधारोपण कार्य पर जोर देने की बात कही गई. बैठक में कई अन्य योजनाओं के अलावा डीआरडीए के स्थापना व्यय की भी समीक्षा की गई. इस मौके पर डीआरडीए के निदेशक जिऊत सिंह, डीएओ सुदामा महतो सहित प्रबंधक पर्षद के सदस्यगण मौजूद थे.

* लिंटर तक मकान निर्माण नहीं करानेवालों को नहीं मिलेगी दूसरी किस्त
* जिला प्रबंध पर्षद की बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

Next Article

Exit mobile version