15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मान के लिए होगा आंदोलन

* हरनौत में वार्ड सदस्यों का हुआ सम्मेलनबिहारशरीफ (नालंदा) : हरनौत प्रखंड के वार्ड सदस्यों का रविवार को आरपीएस कॉलेज के प्रांगण में चिंतन बैठक सह प्रखंड सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन का उद्घाटन आरपीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ उपेंद्र कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वार्ड […]

* हरनौत में वार्ड सदस्यों का हुआ सम्मेलन
बिहारशरीफ (नालंदा) : हरनौत प्रखंड के वार्ड सदस्यों का रविवार को आरपीएस कॉलेज के प्रांगण में चिंतन बैठक सह प्रखंड सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन का उद्घाटन आरपीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ उपेंद्र कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वार्ड सदस्य संघ के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन प्रसाद ने वार्ड सदस्यों से संघ को मजबूत बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि वार्ड सदस्यों को ठगा जा रहा है. वार्ड सदस्य आज नाम मात्र के प्रतिनिधि बन कर रह गये हैं. अगर इनका अधिकार व सम्मान सुनिश्चित नहीं किया गया, तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन छेड़ा जायेगा.

वार्ड सदस्यों को हक व मान-सम्मान दिलाने के प्रति संघ पूरी तरह सक्रिय है. चंद्र उदय ने कहा कि वार्ड सदस्य लोकतंत्र की नींव हैं. इनका अधिकार व सम्मान दिये बिना राज्य व देश का विकास संभव नहीं है. रौशन कुमार ने कहा कि वार्ड सदस्यों का तिरस्कार किया जा रहा है. इन्हें हक व अधिकार के लिए लड़ाई तेज करना होगा.

संघ के राज्य सचिव बहादुर सिंह ने कहा कि हरनौत प्रखंड के 17 पंचायतों के 200 वार्ड सदस्यों का सम्मेलन में उपस्थित होना उनकी चट्टानी एकता का प्रदर्शन करती है. उन्होंने वार्ड सदस्यों से संघ को और मजबूत बनाने का आह्वान किया. सम्मेलन में संघ के प्रखंड अध्यक्ष राम जयपाल यादव, सुचिता कुमारी, आरती कुमारी, रवींद्र प्रसाद के अलावे 17 पंचायतों के वार्ड सदस्यों ने अपनी व्यथा सुनायी. इस सम्मेलन में पंचायत अध्यक्ष व सचिव चुने गये.

सम्मेलन में सर्वसम्मति से 24 जून को जिला पदाधिकारी को 200 वार्ड सदस्यों द्वारा इस्तीफा देने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता चंद्र उदय कुमार उर्फ मुन्ना ने की, जबकि संचालन समाजसेवी दीपक कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें