सड़क हादसा या हत्या !

* हत्या को सड़क हादसे का रूप देने की आशंकाबिहारशरीफ/नूरसराय(नालंदा) : स्कॉरपियो सवार बदमाशों ने सड़क हादसे का रूप देकर गाड़ी में बैठे अपने मित्र की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद शव को मौका-ए-वारदात से कुछ दूरी पर एक भिंडी के खेत में फेंक दिया. शातिर दिमागवाले ये अपराधी घटनास्थल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

* हत्या को सड़क हादसे का रूप देने की आशंका
बिहारशरीफ/नूरसराय(नालंदा) : स्कॉरपियो सवार बदमाशों ने सड़क हादसे का रूप देकर गाड़ी में बैठे अपने मित्र की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद शव को मौका-ए-वारदात से कुछ दूरी पर एक भिंडी के खेत में फेंक दिया.

शातिर दिमागवाले ये अपराधी घटनास्थल को सड़क हादसे का रूप देने के लिए स्कॉर्पियो को एक वृक्ष से ठोकर मार गाड़ी को वहीं छोड़ कर खुद चंपत हो गये. मृतक की पहचान पटना जिले के खगौल थाना क्षेत्र के गड़ीखाना रामपुर मोहल्ला निवासी धनंजय नारायण राय के रूप में की गयी है.

हालांकि, घटना के संबंध में पुलिस सड़क हादसे में मौत की बात कह रही है, जबकि मृतक के बड़े भाई अजय नारायण राय ने पुलिस को दिये बयान में सड़क हादसे का रूप देकर हत्या किये जाने की बात बतायी है.

* कैसे खगौल से नूरसराय पहुंची स्कॉर्पियो
पटना जिले के खगौल थाना क्षेत्र के गड़ीखाना मोहल्ला निवासी धनंजय मंगलवार की सुबह किसी पंचम नामक व्यक्ति के बुलावे पर पटना स्थित उसके ठिकाने पर गये थे. अपने घर में उसने पंचम के सहयोग से कोई गाड़ी को बेचने की बात बता कर गया था. पंचम नामक व्यक्ति गाड़ी खरीद-फरोख्त का काम करता है. मंगलवार की संध्या करीब साढ़े आठ बजे धनंजय के बड़े भाई जब घर में धनंजय के संबंध में पूछताछ की. उन्होंने जब भाई के मोबाइल पर संपर्क साधा तो मोबाइल का स्विच ऑफ मिला.

इसके बाद पुन: बड़े भाई ने पंचम के मोबाइल पर संपर्क साधा. इस दौरान भाई की बात सिर्फ पंचम से हुई. उसने नवादा आने की बात कह, कल सुबह यानी बुधवार तक घर लौट जाने की बात बतायी. तमाम बातों की जानकारी मृतक के बड़े भाई द्वारा उपलब्ध करायी गयी है. मृतक के बड़े भाई के अनुसार स्कॉरपियो गाड़ी का मालिक कौन है, यह उन्हें पता नहीं. गाड़ी में धनंजय व पंचम के अलावा कोई तीसरा भी था, हालांकि तीसरा कौन था, इसकी जानकारी नहीं तो पुलिस को है और ना ही मृतक के भाई को. पुलिस ने मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट में शव के गरदन को कटा हुआ बताया है. सिर पर चोट के निशान के साथ-साथ चेहरे को खरोंचने की बात लिखी है.

* मोबाइल का अंतिम प्राइम लोकेशन ले रही पुलिस
नूरसराय थाने की पुलिस मामले का अनुसंधान शुरू करते हुए सबसे पहले पंचम के मोबाइल के अंतिम प्राइम लोकेशन की जानकारी ले रही है. पुलिस का दावा है कि मामले को जल्द ही सुलझा लिया जायेगा.

* वारदात में संदेह की बू
* घटनास्थल से चंद दूरी पर क्यों मिला शव
* स्कॉर्पियो सवार दूसरे लोग क्यों नहीं आ रहे पुलिस के समक्ष
* मृतक का मोबाइल क्यों बंद पाया गया.
* सड़क हादसे में कैसे कटी गरदन.
* चेहरे पर कैसे उभरे खरोंच के निशान.
* स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने घटनास्थल पर साक्ष्य के तौर पर गाड़ी को पेड़ से टकरा कर वहीं छोड़ा
* शव को कुछ दूरी पर फेंक खुद हुआ फरार
* मृतक के भाई ने कहा, की गयी हत्या

Next Article

Exit mobile version