उत्तराखंड के पीड़ितों के लिए भिक्षाटन
बिहारशरीफ (नालंदा) : उत्तराखंड में आयी दैवीय आपदा में पीड़ित लोगों की मदद के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नालंदा कॉलेज में भिक्षाटन किया. इसका नेतृत्व नालंदा कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार पांडेय एवं उपाध्यक्ष रोहित कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर अभाविप के जिला […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : उत्तराखंड में आयी दैवीय आपदा में पीड़ित लोगों की मदद के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नालंदा कॉलेज में भिक्षाटन किया. इसका नेतृत्व नालंदा कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार पांडेय एवं उपाध्यक्ष रोहित कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
इस अवसर पर अभाविप के जिला संयोजक अंकित कुमार शाही ने कहा कि छात्रों का यह कदम सराहनीय है. विपदा की इस घड़ी में उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों के लोगों के लिए संवेदना प्रकट करना जरूरी है. उन्होंने छात्रों व अन्य युवाओं से विपदा की इस घड़ी में आगे आने व मदद करने की अपील की.
अभाविप के कार्यकर्ता समाज के लोगों की दुख की हर घड़ी में मदद करने को तैयार हैं. इस मौके पर ज्योतिष बसु, ज्योति प्रभा, सोनू सिन्हा, सोल्टी सिंह, अमरजीत कुमार, मनीष पांडेय, सज्जन महतो, संजीव कुमार, अनीष कुमार, दीपक कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.