एकंगरसराय (नालंदा) : प्रखंड मुख्यालय स्थित जामा मसजिद परिसर में रविवार को अल्पसंख्यकों की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए इस्लामपुर के विधायक राजीव रंजन ने कहा कि बिहार सरकार सूबे के अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए न्याय के साथ कार्य कर रही है
नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के विकास के लिए पिछले सरकार के तुलना में 47 गुणा अधिक कार्य कर रहे हैं. राज्य सरकार ने चार वर्षो में 13 करोड़ 38 लाख रुपये अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए खर्च की है. वहीं 2012-13 में अल्पसंख्यकों के लिए 155 करोड़ का प्रावधान रखा गया है. सरकार ने अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय का गठन किया गया है, जो आठ जिले में कार्य कर रही है.
बाकी जिलों में खुलने की प्रक्रिया चल रही है. बिहार में अल्पसंख्यक समाज की जनसंख्या 16.5 प्रतिशत हैं. कई जिलों में 50 प्रतिशत है. युवाओं के विकास व समाज में गरीबी कम करने के लिए कई योजनाएं का सफल कार्यान्वयन किया जा रहा है. अल्पसंख्यक समाज को शिक्षा सुचारु रूप से मिले, इसके लिए सरकार ने 2012-13 में छात्रवृत्ति योजना के तहत प्री मैट्रिक में एक लाख 94 हजार छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी है. पोस्ट मैट्रिक में इसी योजना के तहत 30 हजार 172 रुपया छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी गयी है. इसके अलावा तकनीकी व प्रबंधन शिक्षा के लिए 1412 छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति दी गयी है.
फर्स्ट डिवीजन पास करनेवाले छात्र-छात्राओं को दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. 2013-14 में इसी कार्यक्रम के तहत 30 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है. बिहार सरकार अल्पसंख्यक समाज के रोजगार के लिए कम ब्याज पर ऋण भी उपलब्ध करा रही है. इसके लिए अल्पसंख्यक वित्तीय निगम का गठन किया गया है. मौके पर सर्वेश प्रसाद, देवेंद्र कुमार, सतीश कुमार, राजेश कुमार, पिंटू कुमार, मो अफरोफ, मो फिरोज आदि लोग मौजूद थे.