बिहारशरीफ (नालंदा) : किसान विरोधी नीतियों के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को स्थानीय अस्पताल चौक पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व कृषि मंत्री शरद पवार का पुतला दहन किया. इस मौके पर भाजपा किसान मोरचा के कार्यकर्ताओं ने संकल्प व्यक्त किया कि जब तक किसानों के उपज का सही मूल्य उन्हें नहीं दिलाया जायेगा, उनके संगठन का संघर्ष जारी रहेगा.
भाजपा किसान मोरचा के जिलाध्यक्ष बालमुकुंद शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण किसानों को उनकी मेहनत का वाजिब हक नहीं मिल पा रहा है. कृषि उत्पादों में अधिक लागत के बावजूद सही मूल्य नहीं मिलने से किसान आर्थिक रूप से बदहाली हैं. उन्होंने कहा कि किसान विरोधी नीति का खामियाजा यूपीए सरकार को अगले चुनाव में मिलना तय है.
इस मौके पर महामंत्री विजय कृष्ण, सुरेश चौधरी, समीर कुमार, मोहन सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, केशव प्रसाद, राजेश्वर प्रसाद सिंह, अरुण कुमार, नेहालुद्दीन राही, विशेश्वर प्रसाद, अनिल पांडेय, रोहित कुमार आदि मौजूद थे.