दहेज लोभियों ने ली खुशबू की जान

बिहारशरीफ (नालंदा) : अपने पिया संग घर बसाने आयी बीस वर्षीया खुशबू अब इस दुनिया में नहीं रही. उसे उसके पति व अन्य ससुराल के रिश्तेदारों ने जला कर मार दिया. सुनियोजित साजिश के तहत उसकी हत्या की गयी. हत्या के बाद घटना को आत्महत्या का रूप भी दिया गया. ऐसा कहना है मृतका के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

बिहारशरीफ (नालंदा) : अपने पिया संग घर बसाने आयी बीस वर्षीया खुशबू अब इस दुनिया में नहीं रही. उसे उसके पति व अन्य ससुराल के रिश्तेदारों ने जला कर मार दिया. सुनियोजित साजिश के तहत उसकी हत्या की गयी. हत्या के बाद घटना को आत्महत्या का रूप भी दिया गया. ऐसा कहना है मृतका के बड़े भाई गुड्डु चौधरी का. नवादा जिले के फुलवरिया गांव निवासी श्री गुड्डू ने सदर अस्पताल में बताया कि अभी आठ दिन पूर्व ही उसकी बहन अपने पति के साथ ससुराल गयी थी.

बहनोई द्वारा पचास हजार रुपये व एक बाइक की मांग की जा रही थी, इसके लिए बहन को प्रताड़ित भी किया जा रहा था. चार माह पूर्व ही उसने राजगीर थाने के रहड़ियापुर गांव निवासी संतोष चौधरी से बहन की शादी करवायी थी. भाई का आरोप है कि उसकी बहन की हत्या उसके पति सहित अन्य ससुराल के रिश्तेदारों द्वारा घर में न कर के गांव के ही किसी अज्ञात स्थान पर की गयी है और वारदात को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को घर के उस कमरे में फेंक दिया गया, जहां बहन सोती थी.

साक्ष्य को पुख्ता करने की नीयत से लोगों ने शव के ऊपर केरोसिन तेल डाल दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित बहन के कीमती गहने व वस्त्र लेकर फरार हो गये हैं. सिलाव थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल में अपने अभिरक्षा में भेजा है. पुलिस संबंधित आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर उनके संबंधित ठिकानों पर छापेमारी कर ही है. राजगीर थाने की सहायक अवर निरीक्षक आरती ने दूरभाष पर बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है.

* पचास हजार रुपये व बाइक के लिए दिया घटना को अंजाम
* अज्ञात स्थान पर जलाने के बाद वारदात को दिया आत्महत्या का रूप
* मृतका के गहने व वस्त्र भी लेकर आरोपित फरार

Next Article

Exit mobile version