Loading election data...

जनता दरबार में 200 मामले निष्पादित

हिलसा (नालंदा) : अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया. इस मौके पर करीब एक सौ से अधिक मामले का ऑन स्पॉट निबटारा किया गया. जनता दरबार में सबसे अधिक भूमि विवाद तथा अतिक्रमण का मामला सामने आया. इसमें कई मामले में प्रखंड एवं अंचल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

हिलसा (नालंदा) : अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया. इस मौके पर करीब एक सौ से अधिक मामले का ऑन स्पॉट निबटारा किया गया. जनता दरबार में सबसे अधिक भूमि विवाद तथा अतिक्रमण का मामला सामने आया. इसमें कई मामले में प्रखंड एवं अंचल स्तर पर संबंधित पदाधिकारियों की लापरवाही सामने आयी.

हालांकि अनुमंडल पदाधिकारी ने ऐसे लापरवाह पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि टालमटोल से काम नहीं चलेगा. नियमानुसार समयसीमा के अंदर ही कार्रवाई करके जन समस्याओं को निपटारा करें. जनता दरबार में इस्लामपुर प्रखंड के खटोलना बिगहा गांव की महादलित परिवार की दर्जनों महिलाओं ने आकर बताया कि उन लोगों को आज तक राशन कूपन, वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास आदि का लाभ नहीं मिला है.

इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ श्री सिंह ने इस्लामपुर के बीडीओ को मोबाइल पर उक्त गांव में जनता दरबार अथवा विकास शिविर आयोजित करके महादलितों की समस्याओं का निपटारा कराने का आदेश दिया. इसी प्रकार चंडी के अंचलाधिकारी को गोपालपुर गांव तक जाने वाली सड़क में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version