15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र व बस चालक में हिंसक झड़प

बिहारशरीफ(नालंदा) : तकनीकी शिक्षा पाठ्यक्रम के कुछ छात्रों ने बुधवार की सुबह जम कर उत्पात मचाया. सरेआम सड़क पर एक बस चालक की धुनाई करते हुए बस के शीशे तक तोड़ डाले. छात्रों के उत्पात से भयभीत बस का चालक बस को मौका-ए-वारदात से भगा कर सोहसराय थाने में आकर शरण ली. हालांकि इसके पीछे […]

बिहारशरीफ(नालंदा) : तकनीकी शिक्षा पाठ्यक्रम के कुछ छात्रों ने बुधवार की सुबह जम कर उत्पात मचाया. सरेआम सड़क पर एक बस चालक की धुनाई करते हुए बस के शीशे तक तोड़ डाले. छात्रों के उत्पात से भयभीत बस का चालक बस को मौका-ए-वारदात से भगा कर सोहसराय थाने में आकर शरण ली. हालांकि इसके पीछे दर्जनों की संख्या में पहुंचे छात्र भी सोहसराय थाने पहुंच कर पुलिस को आपबीती सुनायी.

घटना की जानकारी मिलते ही भागन बिगहा ओपी प्रभारी अरविंद कुमार सिंह सोहसराय थाने पहुंच कर वस्तु स्थिति से अवगत हुए. घटना भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या-31 पर स्थित मिल्की पुर पुल के समीप घटी. इस घटना में नवादा जिले के गोविंद पुर थाना क्षेत्र के महुगायी गांव निवासी मुकेश पांडेय के पुत्र मधुकर कुमार को गंभीर चोटें आयीं हैं, जबकि चालक अजीत यादव भी घायल हुआ है.

बस चालक का आरोप है कि घटनास्थल के समीप जब बस को रोकने का इशारा छात्रों द्वारा किया जा रहा था, उस वक्त मैंने बस को रोका था, इसी दौरान सभी छात्र आग बबूला होते हुए बस में हो-हंगामा करते हुए बसकर्मी की पिटाई कर दी. उसके बाद बस का शीशा भी तोड़ दिया.

इस संबंध में बस के चालक द्वारा पचास अज्ञात छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जबकि घायल छात्र ने बस के चार स्टाफ पर मारपीट करने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी है. भागनबिगहा ओपी प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच करायी गयी है,थानाध्यक्ष ने बताया कि यह पूरा मामला भाड़े को लेकर होना प्रतीत होता है. सभी छात्र तकनीकी पाठ्यक्रम के स्थानीय एक शिक्षण संस्थान के छात्र हैं.

* आग बबूला छात्रों ने बस के शीशे तोड़े
* हादसे में एक छात्र व बस चालक जख्मी
* दोनों ओर से मामला दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें