जनता दरबार में छाया रहा इंदिरा आवास का मामला
बिहारशरीफ (नालंदा) : समाहरणालय में गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में इंदिरा आवास का मामला छाया रहा. अधिकांश फरियादियों ने मेधा सूची में गड़बड़ी व इंदिरा आवास से जुड़े मामलों की जांच व कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवेदन दिया.
वार्ड-10 के वासियों ने पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त रहने से मुहल्ले में गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायत की. मुहल्लेवासियों ने शीघ्र पाइप लाइन को बदल कर शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की. मौके पर पवन कुमार यादव, श्रवण पासवान, लड्डु यादव, महेश यादव, श्रवण यादव शामिल थे.
इसी प्रकार राष्ट्रवादी सेना के प्रदेश कार्यकारी प्रमुख श्याम श्यामल ने चचेरे भाई द्वारा गांव में रह रहे उसके परिवार के सदस्यों के साथ अक्सर गाली-गलौज व मारपीट की शिकायत की.
इस दौरान इंदिरा आवास के अलावा, भूमि विवाद, पारिवारिक सूची में नाम दर्ज कराने, राशन कार्ड दिलाने, पेंशन, मानदेय आदि से संबंधित करीब डेढ़ सौ मामलों की सुनवाई की गयी. मौके पर अपर समाहर्ता रामचंद्र प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी सुरेंद्र राम, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शोभा केसरी सहित अधिकांश विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.