बस-ट्रक की टक्कर में बाल बाल बचे यात्री, चालक जख्मी

रहुई (नालंदा) : भागनविगहा ओपी अंतर्गत मोरा-पिचासा गांव के समीप बिहारशरीफ-बख्तियारपुर मार्ग पर बीती रात्रि बस तथा ट्रक में सीधी टक्कर के बस चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि सभी यात्री सुरक्षित बच गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक तथा बस के बीच से एक स्कॉर्पियो गाड़ी को ओवरटेक करने के कारण चालकों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 2:10 PM
रहुई (नालंदा) : भागनविगहा ओपी अंतर्गत मोरा-पिचासा गांव के समीप बिहारशरीफ-बख्तियारपुर मार्ग पर बीती रात्रि बस तथा ट्रक में सीधी टक्कर के बस चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि सभी यात्री सुरक्षित बच गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक तथा बस के बीच से एक स्कॉर्पियो गाड़ी को ओवरटेक करने के कारण चालकों का संतुलन बिगड़ गया, जिससे दुर्घटना घटी.
बस मोतिहारी से रांची जा रही थी जबकि ट्रक पर गिट्टी लदा था तथा वह पटना की ओर जा रहा था. यात्री अन्य वाहनों की मदद से गंतव्य की ओर रात्रि में ही चले गये. पुलिस द्वारा बस तथा ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version