खाली पदों को शीघ्र भरें : युकां

बिहारशरीफ (नालंदा) : युवा कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को अपने दस सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए नालंदा लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संजीत कुमार ने इस मौके पर कहा कि यदि राज्य सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

बिहारशरीफ (नालंदा) : युवा कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को अपने दस सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए नालंदा लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संजीत कुमार ने इस मौके पर कहा कि यदि राज्य सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. आगामी नौ जुलाई को युवा कांग्रेस द्वारा समाहरणालय का घेराव किया जायेगा.

यदि इससे भी सरकार पर प्रभाव नहीं पड़ा तो आगामी एक अगस्त को विधानसभा का घेराव किया जायेगा. अपनी मांगों के संबंध में उन्होंने बताया कि राज्य सरकार विभिन्न विभागों की रिक्तियों को सार्वजनिक कर उन पर शीघ्र नियुक्ति करें.

नियोजित शिक्षकों को नियमित करने तथा नियमित शिक्षकों, आशा, एएनएम में अनुबंध पर बहाल कर्मियों का वेतन प्रतिमाह सुनिश्चित किया जाय. बेरोजगारों को लोन नहीं देने वाले बैंकों पर कार्रवाई करने तथा बेरोजगार युवकों को सरकारी बसों में किराये में छूट देने की भी मांग की गई है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पटना में युवा आवास का निर्माण कराया जाय ताकि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को ठहरने में सुविधा हो. इसके अतिरिक्त स्नातक पास युवकों को बेरोजगारी भत्ता, शिक्षकों के नियोजन में तेजी लाने आदि मांगे की गई है.

पुतला दहन के मौके पर कांग्रेस के प्रदेश युवा महासचिव मंजीत आनंद, राजबल्लभ पासवान, बाल्मिकी प्रसाद, एनपी प्रशांत, फवाद अंसारी, राजीव यादव, अजीत कुमार, अश्विनी कुमार, परमहंस कुमार, चंद्रशेखर पासवान, शक्ति कुमार, संतोष कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

* युकां ने सीएम का पुतला फूंका
* विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने की मांग
* नौ जुलाई को समाहरणालय का व एक अगस्त को विधानसभा का घेराव किया जायेगा

Next Article

Exit mobile version