Loading election data...

नामांकन के लिए भटक रहीं छात्राएं

बिहारशरीफ (नालंदा) : सूबे में बालिका शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है. सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘एक बालिका पढ़ी, तो तीन पीढ़ी तरी’ स्लोगन के साथ कार्य कर रही है. इसके सकारात्मक परिणाम भी दिख रहे हैं, लेकिन इन दिनों बालिकाओं के समक्ष नामांकन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

बिहारशरीफ (नालंदा) : सूबे में बालिका शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है. सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘एक बालिका पढ़ी, तो तीन पीढ़ी तरी’ स्लोगन के साथ कार्य कर रही है. इसके सकारात्मक परिणाम भी दिख रहे हैं, लेकिन इन दिनों बालिकाओं के समक्ष नामांकन की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

रोज व रोज नौवीं में नामांकन लेने के लिए इच्छुक छात्राएं जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ व विभाग के अन्य अधिकारियों से स्कूलों द्वारा नामांकन लेने से इनकार की शिकायतें कर रही हैं. शहर में बालिकाओं के लिए तीन सरकारी उच्च विद्यालय हैं. इनमें एसएस बालिका विद्यालय, गर्ल्‍स हाई स्कूल झींगनगर व कन्या बालिका विद्यालय सोहसराय. इन तीनों विद्यालयों में नौवीं कक्षा के लिए निर्धारित सीटें फुल हो चुकी हैं.

शहर में स्थित टाउन हाइ स्कूल, नालंदा कॉलेजियेट स्कूल, पीएल साहू उच्च विद्यालय, पटेल उच्च विद्यालय, आदर्श हाइ स्कूल में छात्राओं का नामांकन लेने से इनकार कर रहे हैं. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी देवशील ने बताया कि नौवीं में नामांकन से वंचित छात्राओं की सूची प्राप्त की जा रही है.

सूची प्राप्त होते हीं छात्राएं जिस क्षेत्र की हैं, उसी क्षेत्र के विद्यालयों में कराने की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि पढ़ने के इच्छुक एक भी बालिका नामांकन से वंचित नहीं रहेंगी. एसएस बालिका विद्यालय में 600 बालिकाएं नौवीं कक्षा में नामांकित हैं. यहां 200 और छात्राओं को नामांकित करने का आदेश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version