जनता दरबार में एक सौ मामलों की सुनवाई
बिहारशरीफ (नालंदा) : गुरुवार को समाहरणालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में प्रभारी जिला पदाधिकारी सह डीडी बी कार्तिकेय ने करीब एक सौ जन शिकायत मामलों की सुनवाई की. इस दौरान अधिकांश मामलों की जांच व आवश्यक कार्रवाई का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया, वहीं कई मामलों का तत्काल निष्पादन किया गया. जनता दरबार […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : गुरुवार को समाहरणालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में प्रभारी जिला पदाधिकारी सह डीडी बी कार्तिकेय ने करीब एक सौ जन शिकायत मामलों की सुनवाई की.
इस दौरान अधिकांश मामलों की जांच व आवश्यक कार्रवाई का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया, वहीं कई मामलों का तत्काल निष्पादन किया गया. जनता दरबार में शिक्षक नियोजन, मध्याह्न् भोजन, भवन निर्माण, भूमि विवाद, कब्रिस्तान घेराबंदी, आंगनबाड़ी, सामाजिक सुरक्षा से संबंधित मामले छाये रहे.
इस मौके पर अपर समाहर्ता, विभागीय जांच मो. शकील, डीआरडीए के निदेशक जीउत सिंह, डीएसओ अरशद अजीज, वरीय उपसमाहर्ता रविकांत सहाय, ओएसडी विकास कुमार, डीपीओ शोभा केसरी सहित कई विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.