विकास कार्यो पर 12 करोड़ खर्च
* बोर्ड की पहली वर्षगांठ पर नगर निगम ने रिपोर्ट कार्ड जारी कियाबिहारशरीफ (नालंदा) : स्थानीय नगर निगम बोर्ड के प्रथम वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर शनिवार को निगम कार्यालय में समारोह आयोजित कर उपलब्धियों का एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया. * प्राथमिक विद्यालय व जलमीनारबोर्ड की पहली वर्षगांठ पर सबसे पहले स्थानीय […]
* बोर्ड की पहली वर्षगांठ पर नगर निगम ने रिपोर्ट कार्ड जारी किया
बिहारशरीफ (नालंदा) : स्थानीय नगर निगम बोर्ड के प्रथम वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर शनिवार को निगम कार्यालय में समारोह आयोजित कर उपलब्धियों का एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया.
* प्राथमिक विद्यालय व जलमीनार
बोर्ड की पहली वर्षगांठ पर सबसे पहले स्थानीय विधायक डॉ सुनील कुमार ने वार्ड संख्या 27 में गढ़ पर देवी स्थान स्थित प्राथमिक विद्यालय का शिलान्यास किया. यह विद्यालय 17 लाख रुपये की लागत से बनेगा. इसके अलावा विधायक डॉ कुमार ने इस वार्ड में मिनी जलमीनार का उद्घाटन कर नागरिकों को समर्पित किया.
* वातानुकूलित सभागार भवन
पहली वर्षगांठ पर निगम कार्यालय में नवनिर्मित 35 लाख की लागत से वातानुकूलित सभागार भवन का भी उद्घाटन विधायक द्वार किया गया. इन कार्यक्रमों में निगम के महापौर सुधीर कुमार, उप महापौर शंकर कुमार, नगर आयुक्त व्यास सिंह कश्यप, वार्ड पार्षद नारायण यादव, जदयू नेता रिक्की, शहनवाज, आशीष चंद्रवंशी सहित कई वार्ड पार्षद शामिल हुए.
वार्ड संख्या 27 के वार्ड पार्षद अविनाश प्रसाद सिंह द्वारा वार्ड संख्या 27 में शिलान्यास व जलमीनार उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया था. उद्घाटन व शिलान्यास के कार्यक्रमों के समापन के बाद दूसरे बोर्ड की बैठक में नगर निगम का रिपोर्ट कार्ड महापौर, उपमहापौर व नगर आयुक्त द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया गया.
इस रिपोर्ट कार्ड में पूरे एक वर्ष में किये गये महत्वपूर्ण कार्यो का उल्लेख किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से रामचंद्रपुर व कारगिल बस स्टैंड में 1.7 लाख की लागत से रैन बसेरा, सुभाष पार्क में म्यूजिकल फव्वारा व दस कूड़ेदान का अधिष्ठापन, निगम कार्यालय में सभागार का निर्माण, मणिराम अखाड़ा के पास सामुदायिक भवन का निर्माण, सभी वार्डो में प्रकाश की व्यवस्था, छह करोड़ रुपये की लागत से नाला व पथ का निर्माण, 2.17 करोड़ की लागत से 60 समरसेबुल मिनी जलमीनार का निर्माण, आशानगर में वृद्धा आश्रम का निर्माण, सफाई उपकरणों की खरीदारी आदि कार्यो पर 12.2 करोड़ रुपये खर्च आदि शामिल है.