Advertisement
विषयवार शिक्षकों की कमी से छात्राओं की पढ़ाई बाधित
बिहारशरीफ (नालंदा) : रहुई प्रखंड का इकलौता बालिका +2 विद्यालय शिक्षकों की कमी से अपने मूल उद्देश्यों की पूर्ति में विफल साबित हो रहा है. विद्यालय द्वारा इंटरमीडिएट की पढ़ाई इसी वर्ष शुरू की गयी है, लेकिन विद्यालय में हिंदी,गणित तथा भौतिकी विज्ञान के शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गयी है. यहां कुल छह विषयों […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : रहुई प्रखंड का इकलौता बालिका +2 विद्यालय शिक्षकों की कमी से अपने मूल उद्देश्यों की पूर्ति में विफल साबित हो रहा है. विद्यालय द्वारा इंटरमीडिएट की पढ़ाई इसी वर्ष शुरू की गयी है, लेकिन विद्यालय में हिंदी,गणित तथा भौतिकी विज्ञान के शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गयी है. यहां कुल छह विषयों में सात शिक्षक मौजूद है,
लेकिन विज्ञान संकाय में शिक्षकों की कमी से विद्यार्थी यहां नामांकन लेने से हिचक रहे हैं. यही कारण है कि विद्यालय में विज्ञान संकाय में अब तक मात्र 24 छात्राओं द्वारा ही नामांकन लिया गया. इससे खराब स्थिति तो कला संकाय में है. कला संकाय में अब तक मात्र 10 छात्राओं द्वारा दाखिला लिया गया है. विद्यालय की छात्र ज्योति कुमारी ने बताया कि शिक्षक की कमी से उनकी कई विषयों की पढ़ाई नहीं हो पाती है. मजबूरन विद्यालय की छात्राओं को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए कोचिंग संस्थानों की शरण में जाना पड़ता है. रहुई गांव के अभिभावक अवधेश गिरि, सुनील गिरि, सुरेंद्र प्रसाद आदि ने बताया कि जब यहां पढ़ाई ही नहीं होती है तो खाली बैठ कर समय बरबाद करने से क्या फायदा है.
कक्षाएं भी बदहाल
माध्यमिक कक्षाओं में भी कमोबेश यही स्थिति हैं. यहां प्रमुख विषयों हिंदी, संस्कृत आदि पढ़ाने वाले शिक्षक नहीं है. इसलिए विद्यालय में नामांकित लगभग 150 छात्राओं को हिंदी तथा संस्कृत की पढ़ाई से वंचित होना पड़ रहा हे. इसी प्रकार विद्यालय को कंप्यूटर साक्षरता के लिए दिये गये 11 कंप्यूटर शिक्षक के अभाव में बंद कमरे में धूल फांक रहे हैं. विद्यालय में खेल शिक्षक भी नियुक्त नहीं है.
खेल सुविधाएं नदारद
विद्यालय के पास अलग से खेल के मैदान की व्यवस्था है, लेकिन गड्ढे भरे मैदान छात्राओं को खेलने के लिए उपयुक्त नहीं है. अक्सर छात्राएं विद्यालय परिसर में ही लूडो-कैरम खेल कर अपना समय बिता लेती है. विद्यालय की छात्र पूजा कुमारी ने बताया कि विद्यालय के मुख्य द्वार पर सूखा पेड़ छात्राओं के लिए खतरा बना हुआ है. यह कभी भी गिर सकता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है.
विद्यालय में मौजूद सुविधाएं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement