profilePicture

एयरपोर्ट के तर्ज पर बनेगा बस स्टैंड

बिहारशरीफ : गुरुवार को एनएच पर स्थित नव निर्मित परिवहन सुविधा केंद्र का उद्घाटन परिवहन मंत्री रमई राम ने फीता काट कर किया. इस मौके पर मुख्य रूप से प्रभारी जिलाधिकारी रचना पाटील उपस्थित थीं. उद्घाटन समारोह के बाद परिवहन मंत्री ने कहा कि फिलहाल बिहार के पांच जिलों में परिवहन सुविधा केंद्र संचालित है,निकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 10:03 AM
बिहारशरीफ : गुरुवार को एनएच पर स्थित नव निर्मित परिवहन सुविधा केंद्र का उद्घाटन परिवहन मंत्री रमई राम ने फीता काट कर किया. इस मौके पर मुख्य रूप से प्रभारी जिलाधिकारी रचना पाटील उपस्थित थीं. उद्घाटन समारोह के बाद परिवहन मंत्री ने कहा कि फिलहाल बिहार के पांच जिलों में परिवहन सुविधा केंद्र संचालित है,निकट भविष्य में इस सुविधा से पूरे बिहार को जोड़ा जायेगा.
राज्य परिवहन निगम के संबंध में बोलते हुए मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार आने वाले दिनों में पांच सौ नयी बसें खरीदने जा रही है.
राज्य के हरेक जिलों के सरकारी बस स्टैंड का कायाकल्प किया जायेगा. बस स्टैंडों को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाये जाने की योजना है.
उन्होंने कहा कि सभी पुराने बसों को बेच कर उसके स्थान पर नये बस दिये जायेंगे. इसकी समय सीमा अगले वर्ष मार्च तक मंत्री द्वारा बतायी गयी.पत्रकारों से बोलते हुए मंत्री ने कहा कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर चल रही बसों को बंद कर उसकी जगह पर राज्य परिवहन निगम अपने बसों का परिचालन करेगी.
बिहार में हुए महा गंठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य को इसकी जरूरत थी. हमने ऐसा करके विरोधी को कड़ी चुनौती दी है.आगामी विधान सभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जायेगा,इसका निर्णय दल करेगा.इस मौके पर विधान पार्षद राजू यादव,जिला जदयू अध्यक्ष सियाशरण ठाकुर,जिला परिवहन पदाधिकारी ब्रजेश कुमार,मोटरयान निरीक्षक सहित दूसरे वरीय अधिकारी मौजूद थे.
परिवहन सुविधा केंद्र की खासियत व लागत एक एकड़ में फैले इस भवन का निर्माण राज्य आधारभूत संरचना एवं विकास प्राधिकार बिहार द्वारा किया गया.इस भवन की प्राक्कलित राशि 1.42 करोड़ रुपये है.
भवन निर्माण का कार्य दो वर्षो में पूर्ण किया गया.इस दो मंजिले भवन के निचली मंजिल पर कुल छह काउंटर हैं,जहां से वाहनों का निबंधन चालन अनुज्ञप्ति आदि का कार्य किया जायेगा. यह भवन पूर्णत: कंप्यूटरीकृत काउंटरों से लैस है .मोटर यान निरीक्षक के द्वारा वाहन चालन जांच के कार्य भी इसी परिसर में किया जायेगा.इस परिसर में सुरक्षा बलों के रहने तथा अभिलेखागार के लिए एक अन्य भवन का प्रस्ताव भी परिवहन विभाग पटना को भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version