15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग,रोड़ेबाजी

बिहारशरीफ : कानून-व्यवस्था को सकारात्मक माहौल देने में कामयाब रही नालंदा पुलिस के होश उस वक्त उड़ गये जब अपराधियों ने सड़क पर अंधाधुंध गोलीबारी कर क्षेत्र में दहशत का माहौल उत्पन्न कर दिया. इस गोलीबारी की घटना में अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी.गोली महिला की पीठ में जा लगी. गोलीबारी की […]

बिहारशरीफ : कानून-व्यवस्था को सकारात्मक माहौल देने में कामयाब रही नालंदा पुलिस के होश उस वक्त उड़ गये जब अपराधियों ने सड़क पर अंधाधुंध गोलीबारी कर क्षेत्र में दहशत का माहौल उत्पन्न कर दिया. इस गोलीबारी की घटना में अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी.गोली महिला की पीठ में जा लगी.

गोलीबारी की घटना के तत्काल बाद घटनास्थल के पास ही दो गुटों में जम कर रोड़ेबाजी की घटना घटी.इस रोड़ेबाजी की घटना में कुछ लोग आंशिक रूप से घायल हो गये.गोलीबारी की यह घटना शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र के हबीपुरा मोहल्ले के मुख्य सड़क पर रविवार की सुबह करीब 10 बजे घटी.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीपीओ शम्स अफरोज,नगर थाना इंस्पेक्टर मुंद्रिका प्रसाद,महिला थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद,सोहसराय के प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अनिल कुमार ने घटना की विस्तृत जानकारी ली.सोहसराय थाने के प्रशिक्षु अवर निरीक्षक ने छह चक्र गोली चलने की बात बतायी है.

वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि अपराधियों द्वारा करीब नौ चक्र गोली मौका-ए-वारदात पर दागी गयी है.पुलिस ने घटना के बाद हबीपुरा गांव निवासी उमेश यादव,मुन्नी यादव उर्फ लोहा सिंह व लाला गोप को गिरफ्तार किया है,जबकि करीब आधा दर्जन महिलाओं को हिरासत में लिया गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर में खिड़की निकालने को लेकर दो गुटों के बीच काफी दिनों से तनातनी चली आ रही थी.पंद्रह दिन पूर्व भी इन दोनों के बीच मारपीट की घटना घटी थी,इस संबंध में पूर्व में भी दोनों ने संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था.

रविवार को इसी बात को लेकर एक गुट अपना दबदबा बनाये रखने को लेकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. इसी हबिपुरा मोहल्ला निवासी अरविंद यादव की पत्नी सरिता देवी बाजार से सब्जी खरीद कर घर जा रही थी,जिस पर अपराधियों ने निशाना साधते हुए गोली चला दी.

इस वारदात में बुलबुल यादव घायल हो गया.एसडीपीओ शम्स अफरोज ने बताया कि पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है.उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेनेवालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. वारदात के बाद संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें