कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत उपचुनाव का समापन

बिहारशरीफ (नालंदा) : पंचायत के दो पदों पर रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में कुल 29 बूथों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गयी. मतदान के दौरान किसी तरह के अप्रिय वारदात होने की सूचना कहीं से प्राप्त नहीं हुई है. हालांकि पंचायत उपचुनाव के प्रति मतदाताओं की उदासीनता के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:57 PM

बिहारशरीफ (नालंदा) : पंचायत के दो पदों पर रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में कुल 29 बूथों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गयी. मतदान के दौरान किसी तरह के अप्रिय वारदात होने की सूचना कहीं से प्राप्त नहीं हुई है.

हालांकि पंचायत उपचुनाव के प्रति मतदाताओं की उदासीनता के कारण महज 42 फीसदी वोट डाले गये. बिहारशरीफ प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरई के मुखिया पद के लिए 15 एवं चंडी प्रखंड की हसनी पंचायत के सरपंच पद के लिए 14 बूथों पर मतदान कराये गये.

चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के कारण गड़बड़ी करने का मंसूबा बना रखे लोगों की एक नहीं चली. वरीय पदाधिकारियों ने भी सघन गश्त कर शांतिपूर्ण चुनाव कराने में अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version