सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश
बिहारशरीफ : बोधगया स्थित बौद्ध धर्म के ऐतिहासिक एवं अंतरराष्ट्रीय धरोहर पर आतंकवादियों द्वारा किये गये सीरियल बम विस्फोट को सूबे में अमन, शांति व सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश बताते हुए सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने इस पर दुख व्यक्त किया है. श्री कुमार ने कहा कि इस घटना की […]
बिहारशरीफ : बोधगया स्थित बौद्ध धर्म के ऐतिहासिक एवं अंतरराष्ट्रीय धरोहर पर आतंकवादियों द्वारा किये गये सीरियल बम विस्फोट को सूबे में अमन, शांति व सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश बताते हुए सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने इस पर दुख व्यक्त किया है.
श्री कुमार ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये कम होगी. उन्होंने कहा कि इस तरह के साजिश को किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. मुख्य सचेतक ने कहा कि इस घटना में शामिल आतंकवादियों को शीघ्र गिरफ्तार कर साजिश में शामिल लोगों को बेनकाव किया जायेगा. इधर, भाजपा के प्रदेश महामंत्री जल प्रबंधन मंच पंकज कुमार ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवादियों को कड़ी सजा दी जाना चाहिए.
इसी प्रकार मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सह जिला सचिव मृत्युंजय नाथ गोपाल ने बोधगया स्थित बौद्ध मंदिर में सीरियल बम विस्फोट की घोर निंदा करते हुए कहा कि सरकार को सभी धर्मस्थलों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए.