Loading election data...

शव पहुंचते ही मातम में बदला गांव

बिहारशरीफ(नालंदा) : उग्रवादी हिंसा की चपेट में आकर शहीद हुए होमगार्ड के जवान ईश्वर पांडेय का शव बुधवार को उनके पुश्तैनी गांव देवशपुरा लाया गया. श्री पांडेय को मंगलवार की रात्रि में नवादा शहर के प्रजातंत्र चौक पर उग्रवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. उग्रवादियों ने उनका शस्त्र भी लूट लिया. कतरीसराय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2013 12:10 AM

बिहारशरीफ(नालंदा) : उग्रवादी हिंसा की चपेट में आकर शहीद हुए होमगार्ड के जवान ईश्वर पांडेय का शव बुधवार को उनके पुश्तैनी गांव देवशपुरा लाया गया. श्री पांडेय को मंगलवार की रात्रि में नवादा शहर के प्रजातंत्र चौक पर उग्रवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.


उग्रवादियों
ने उनका शस्त्र भी लूट लिया. कतरीसराय के थानाध्यक्ष द्वारा शहीद जवान को सलामी दी गयी. जवान की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा. ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से कहा कि उन्हें अपने वीर पर गर्व है, जिसने जान की बाजी लगा कर देश की सेवा की. पंचायत के मुखिया नवेंदू झा ने दाहसंस्कार के लिए 15 सौ रुपये कमांडेंट द्वारा तीन हजार रुपये दिये गये.

जिलाधिकारी द्वारा भी सहायता देने की घोषणा की गयी. नवादा जिला प्रशासन द्वारा 10 लाख से अधिक की राशि उपलब्ध कराने की घोषणा के साथ मृतक के एक परिजन को नौकरी देने की घोषणा की गयी. इस मौके पर कहा गया कि मृतक के परिजनों को अन्य योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. इस मौके पर पूर्व मुखिया पवन कुमार शर्मा, सरपंच मुकेश कुमार, समाजसेवी हीरा सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version