Loading election data...

गंदगी के खिलाफ सड़क पर उतरे

बिहारशरीफ (नालंदा) : शहर के कई मोहल्लों में गंदगी व गंदे पेयजलापूर्ति से नाराज लोगों ने स्थानीय पोस्ट ऑफिस मोड़ पर नगर निगम व पीएचइडी के रवैये के विरोध में प्रदर्शन किया एवं उक्त दोनों विभागों के पुतले फूंके. यह कार्यक्रम मंगलवार को क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी संस्था के तत्वावधान में किया गया. संस्था के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2013 12:12 AM

बिहारशरीफ (नालंदा) : शहर के कई मोहल्लों में गंदगी गंदे पेयजलापूर्ति से नाराज लोगों ने स्थानीय पोस्ट ऑफिस मोड़ पर नगर निगम पीएचइडी के रवैये के विरोध में प्रदर्शन किया एवं उक्त दोनों विभागों के पुतले फूंके. यह कार्यक्रम मंगलवार को क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी संस्था के तत्वावधान में किया गया.


संस्था
के अध्यक्ष पप्पू खां रोहेला ने कहा कि रमजान का पवित्र महीना शुरू होने को है. बावजूद, शहर के लहेरी, खरादी, थवई, आलमगंज, नवाब रोड आदि मोहल्ले के लोग शुद्ध पेयजल गंदगी की समस्या से त्रस्त हैं. बरसात का मौसम प्रारंभ होने के बाद नगर निगम द्वारा सफाई के नाम पर नाली का कचरा सड़क किनारे रख दिया गया है, जो वर्षा में बिखर जाने से आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

उन्होंने नगर निगम पीएचइडी से शहर के ऐसे मोहल्लों को चिह्न्ति कर तत्काल सफाई एवं शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने की मांग की, ताकि रमजान माह में नमाजियों रोजेदारों को उक्त समस्याओं से निजात मिल सके. इस मौके पर संस्था के जिलाध्यक्ष रोहित सिन्हा, नगर अध्यक्ष मुमताज फारूखी, मो रेयाज, अंजनी कांत, मो एजाज आलम, आशिष शर्मा, नन्हें खान, अंकित कुमार कुटरियार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version