अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को हटाने की मुहिम निर्णायक दौर में
* कड़ी सुरक्षा के बीच जिला पर्षद की बैठक आज बिहारशरीफ (नालंदा) : जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को हटाने को लेकर प्रतिद्वंद्वी गुटों द्वारा महीनों से चल रही मुहिम का शनिवार को आयोजित विशेष बैठक में अविश्वास खिलाफ पर मतदान के साथ ही समापन हो जायेगा. दोनों पक्षों द्वारा मुहिम को अंजाम तक […]
* कड़ी सुरक्षा के बीच जिला पर्षद की बैठक आज
बिहारशरीफ (नालंदा) : जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को हटाने को लेकर प्रतिद्वंद्वी गुटों द्वारा महीनों से चल रही मुहिम का शनिवार को आयोजित विशेष बैठक में अविश्वास खिलाफ पर मतदान के साथ ही समापन हो जायेगा. दोनों पक्षों द्वारा मुहिम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए कोई भी कसर बाकी नहीं रखा गया है.
बैठकों का दौर, सेटींग व जोड़–तोड़ का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. दोनों गुटों द्वारा अपने समर्थकों को एकजुट रखने के लिए अथक प्रयास किये जा रहे हैं. जिला पार्षदों को अपने साथ जोड़ने के लिए दोनों पक्षों ने पूरी ताकत झोंक दी है. एक तरफ उपाध्यक्ष गुट द्वारा 34 सदस्यीय जिला पार्षद में 22 जिला पार्षदों का दावा किया जा रहा है.
वहीं अध्यक्ष गुट भी 20 सदस्यों के समर्थन के साथ जीत का दावा कर रहा है. सूत्रों की मानें, तो दोनों गुटों द्वारा अपने–अपने समर्थकों को विरोधियों की नजर से बचाने के लिए जिला मुख्यालय से बाहर कहीं एक साथ रखे हुए हैं. शनिवार को विशेष बैठक में वे अपने वर्तमान ठिकाने से एक साथ सीधे पहुंचेंगे.
इधर, जिला प्रशासन द्वारा जिला पार्षद की विश्वास बैठक को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. समाहरणालय स्थित हरदेव भवन आयोजित विशेष बैठक जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में होगी. इस दौरान विधि–व्यवस्था संधारण को लेकर पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है.
आवश्यकता पड़ने पर अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिले में पंचायत राज के सर्वोच्च सदन की बैठक को लेकर जिलेवासियों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों की कुरसी जायेगी या किसी एक इस रहस्य पर से शनिवार को परदा उठ जायेगा.
* जिला पार्षदों को अपने साथ जोड़ने के लिए दोनों पक्षों ने ताकत झोंकी
* अविश्वास प्रस्ताव पर बहस व मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी
* डीएम की अध्यक्षता में होगी बैठक