Loading election data...

नियम-कानून की उड़ रहीं धज्जियां

एकंगरसराय (नालंदा) : प्रखंड क्षेत्र में खोले गये सरकारी देशी, विदेशी शराब की दुकानों को संचालकों द्वारा सारे नियम कानून के ताक पर रख कर कार्य किया जा रहा है, जिससे आम लोगों में काफी आक्रोश है. वहीं प्रशासन देख कर भी अनदेख बने हुए हैं. सरकार द्वारा लाइसेंसी शराब की दुकान खोलने एवं बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2013 12:38 AM

एकंगरसराय (नालंदा) : प्रखंड क्षेत्र में खोले गये सरकारी देशी, विदेशी शराब की दुकानों को संचालकों द्वारा सारे नियम कानून के ताक पर रख कर कार्य किया जा रहा है, जिससे आम लोगों में काफी आक्रोश है.


वहीं
प्रशासन देख कर भी अनदेख बने हुए हैं. सरकार द्वारा लाइसेंसी शराब की दुकान खोलने एवं बंद करने का समय अवधि निर्धारित है, इसके बावजूद क्षेत्र के एकंगरसराय, तेल्हाड़ा, एकंगरडीह, कोशियावां आदि जगहों पर खोले गये दुकान के संचालकों द्वारा नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए अहले सुबह से देर रात्रि तक लगातार दुकान खुली रहती है, लेकिन प्रशासन कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझते हैं.

Next Article

Exit mobile version