Loading election data...

नालंदा में अपनी प्रतिभा बिखेड़ेगा रामधनी

* मिनट व सेकेंडों में बाताता है इतिहास की जानकारी पटोरी(समस्तीपुर) : प्रखंड के मुकुंदपुर गांव निवासी त्रिवेणी राय का चौथी पास पुत्र विलक्षण प्रतिभा के धनी रामधनी राय अब नालंदा के विद्यालयों में छात्रों एवं शिक्षकों के बीच अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा. नालंदा के जिलाधिकारी कुंदन कुमार के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2013 12:39 AM

* मिनट सेकेंडों में बाताता है इतिहास की जानकारी

पटोरी(समस्तीपुर) : प्रखंड के मुकुंदपुर गांव निवासी त्रिवेणी राय का चौथी पास पुत्र विलक्षण प्रतिभा के धनी रामधनी राय अब नालंदा के विद्यालयों में छात्रों एवं शिक्षकों के बीच अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा.

नालंदा के जिलाधिकारी कुंदन कुमार के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने पत्रंक 1239 के माध्यम से रामधनी को जिले के प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने की अनुमति दी है. जिससे उसका नालंदा के 17 प्रखंड के लगभग 2700 स्कूलों में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा. इससे पूर्व वह समस्तीपुर, वैशाली एवं पटना जिला के स्कूलों में छात्रों एवं शिक्षकों को अपनी प्रतिभा से अवगत करा चुका है. जिसके लिए संबंधित विद्यालयों की ओर से उसे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है.


* दस
सेकेंड में जिलों का नाम

बता दें कि रामधनी के सामान्य ज्ञान एवं स्मरण शक्ति से लोग खासे प्रभावित होते हैं. वह 10 सेकेंड में बिहार के 38 जिला का नाम बोलता है. 35 सेकेंड में बिहार के सभी 101 अनुमंडल, 40 सेकेंड में भारत के 28 राज्यों एवं उनकी भाषा, 40 सेकेंड में भारत के सभी राष्ट्रपति एवं उनके कार्यकाल, 40 सेकेंड में ही देश के सभी प्रधानमंत्री के नाम उनके कार्यकाल, 20 सेकेंड में बिहार के सभी मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल का नाम, 10 सेकेंड में महाराष्ट्र के सभी 33 जिलों का नाम, 6 सेकेंड में झारखंड के सभी 22 जिलों का नाम, 5 सेकेंड में समस्तीपुर के 20 प्रखंड का नाम, 6 सेकेंड में भारतीय संविधान के सभी 22 भाषा का नाम, बताता है.

यही नहीं क्षण भर में हीं बौद्धधर्म, जैनधर्म, इस्लाम धर्म, हिन्दु सुधार आंदोलन, राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न् , मौर्या वंश, सैयद वंश, गुलाम वंश, लोदी वंश, खिलजी वंश, तुगलक वंश, मुगल साम्राराज्य आदि सहित घंटों भारत एवं बिहार कें क्रांतिकारियों के बारे में लोगों को अवगत कराता है. जिसके लिए अनुमंडल एवं जिला प्रशासन सहित कई राजनीतिक पार्टियों ने भी रामधनी की प्रतिभा से प्रभावित हो कर उसे सम्मानित कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version