* रविवार को बाइक से दिघवारा के लिए घर से निकले थे
एकंगरसराय : प्रखंड के माधोपुर अमनार गांव निवासी सारण जिले के दिघवारा थाने में पदस्थापित जमादार अखिलेश कुमार सिंह की सड़क दुर्घटना में रविवार की हुई मौत की खबर सुनते हीं गांवों एवं क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसर गया और गांव के बूढ़े, बच्चे व जवान की आंखों में आंसू छलकने लगे.
अखिलेश कुमार सिंह शुक्रवार को ड्यूटी से अपने गांव आये थे और रविवार को करीब नौ बजे मोटरसाइकिल से दिघवारा के लिए घर से निकले थे. अखिलेश कुमार सिंह की मौत की खबर सुनते हीं गांव एवं घर के परिजनों ने दिघवारा पहुंचे. घर में उनकी पत्नी सुमित्र देवी हैं, जिनकी स्थिति रो–रो कर नाजुक बनी गयी. अखिलेश कुमार सिंह के माता–पिता कई वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है.
उनके एक बड़े भाई राम विलास सिंह का भी सात वर्ष पूर्व आकस्मिक निधन हो गया है. इनके दो पुत्र जगजीत (20 वर्ष) एवं सुरजीत परमार (18 वर्ष) तथा तीन पुत्री मंजूला, संजुला एवं खुशबू कुमारी शादीशुदा हैं. इनकी ससुराल औरंगाबाद जिले के बख्तियारपुर में है. इनका प्रथम योगदान पटना जिले में हुआ था.
ग्रामीण भूपेंद्र कुमार सिंह, अविनाश सिंह, राजू सिंह समेत कई महिला एवं पुरुषों ने बताया कि अखिलेश मृदुभाषी एवं सामाजिक व्यक्ति थे. वे जब भी गांव में आते थे, तो सभी जाति–धर्म के लोगों से मिलना, सुख–दुख की बातों से अवगत होते थे. सामाजिक कार्यो में बढ़–चढ़ कर काम करने की आदत थी.