25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार में चल रही थी दारू पार्टी

बिहारशरीफ(नालंदा) : संस्कृत में एक कहावत है.विनाश काले विपरीत बुद्धि. कुछ ऐसा ही उन चार लड़कों के विवेक में शुमार हो गया था,जो कार में दारू पार्टी करते हुए लांग ड्राइविंग पर निकले थे.कार के पीछे वाली सीट से मिले शराब की बोतलें व खाद्य सामग्री इस बात का गवाह है कि सबों ने मौज-मस्ती […]

बिहारशरीफ(नालंदा) : संस्कृत में एक कहावत है.विनाश काले विपरीत बुद्धि. कुछ ऐसा ही उन चार लड़कों के विवेक में शुमार हो गया था,जो कार में दारू पार्टी करते हुए लांग ड्राइविंग पर निकले थे.कार के पीछे वाली सीट से मिले शराब की बोतलें व खाद्य सामग्री इस बात का गवाह है कि सबों ने मौज-मस्ती के नाम पर छक कर शराब की दावत कार में उड़ायी थी.
शहर के बबुरबन्ना गांव के पास मेन रोड के जिस स्थान पर यह भीषण सड़क हादसा घटा उसमें पूरी तरह चालक की लापरवाही सामने आ रही है.कार शहर से बख्तिायारपुर की ओर सड़क के लेफ्ट दिशा से होते हुए जा रही थी,जबकि हादसे के शिकार हुए सभी युवक अपने गांव के मुख्य सड़क के राइट दिशा की ओर एक चाय की दुकान पर खड़े होकर चाय का लुत्फ उठा रहे थे.कार अचानक लेफ्ट से राइट होते हुए सड़क किनारे खड़े तीनों युवकों को कुचल डाला.
दौड़ कर बचायी जान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के वक्तचाय की दुकान पर करीब पच्चीस से तीस लोग खड़े थे,थोड़ी सी भी चूक वहां मौजूद लोगों द्वारा की जाती तो,कई और लोगों की जान चली जाती.इस हादसे में फिर भी चार लोग आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं.
तीन युवकों को उग्र भीड़ ने बनाया बंधक
घटना के तत्काल बाद कार का चालक तो मौके से फरार हो गया,लेकिन पीछे वाली सीट पर बैठे तीन युवकों को वहां मौजूद उग्र भीड़ ने मारपीट कर बंधक बना लिया.घटना के तत्काल बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को वहां से निकाल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है,फिलहाल तीनों युवक विवेक,ब्रजेश व मुन्ना पुलिस की हिरासत में हैं.तीनों की पिटाई भीड़ द्वारा की गयी थी.
मेडिकल जांच का इंतजार
मामले की जांच कर रहे भागन बिगहा ओपी प्रभारी ने बताया कि पुलिस को मेडिकल जांच का इंतजार है,अगर मेडिकल जांच में शराब के सेवन की पुष्टि होती है तो आरोपितों पर सुसंगत धाराओं के साथ कांड दर्ज किया जायेगा.
कार के मालिक की तलाश
जिस कार से यह घटना घटी वह बेगन आर कार थी.सूत्र बताते हैं कि कार में बैठे तीन युवकों में से एक द्वारा अपने किसी मित्र से कार मांगी गयी थी. पुलिस को उस कार मालिक की भी तलाश है.भागन बिगहा पुलिस कहती है कि कार में शराब था या नहीं इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है.पुलिस इस घटना में यह भी मान रही है कि पुलिस के पहुंचने से पहले गाड़ी में आग लगा दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें