संपत्ति के लिए हत्या
बिहारशरीफ (नालंदा) : अविवाहित देवर की संपत्ति पर बुरी नजर रखनेवाली सगी भाभी ने ही अपराधियों से देवर की हत्या करवायी थी. इसके लिए पेशगी के तौर पर 35 हजार रुपये दिये गये थे. शेष काम हो जाने के बाद दिये जाने की बात कही गयी थी.पुलिस ने इस मामले में मृतक की भाभी के […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : अविवाहित देवर की संपत्ति पर बुरी नजर रखनेवाली सगी भाभी ने ही अपराधियों से देवर की हत्या करवायी थी. इसके लिए पेशगी के तौर पर 35 हजार रुपये दिये गये थे.
शेष काम हो जाने के बाद दिये जाने की बात कही गयी थी.पुलिस ने इस मामले में मृतक की भाभी के चचेरे बहनोई हीरा प्रसाद एवं सत्येंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है.शेष की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. उक्त बातों की जानकारी नालंदा के पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में दी.
एसपी श्री तिवारी ने बताया कि 28 जून की देर संध्या हरनौत थाना क्षेत्र के सिपाही जी के चिमनी भट्ठी के समीप अज्ञात अपराधियों ने इसी थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी स्वर्गीय संजीत प्रसाद के पुत्र लक्ष्मी प्रसाद की हत्या उस वक्त कर दी थी,जब वह अपनी भाभी मुन्नी देवी को बाइक पर बैठा कर घर जा रहे था.
वारदात के 18 दिन बाद हरनौत थानाध्यक्ष अशोक कुमार आजाद ने हत्या की गुत्थी सुलझाने में कामयाबी अर्जित की.
कैसे नतीजे पर पहुंची पुलिस घटना के बाद जब पुलिस ने मृतक के भाभी से इस संबंध में पूछताछ की तो महिला अपने बयान को बदल–बदल कर दे रही थी,पुलिस का शक सबसे पहले मृतक की भाभी पर ही गहराया.पुलिस ने अपने अनुसंधान में इस बात की ताकीद कर ली कि महिला का अपने चचेरे बहनोई से भी गलत संबंध है.
पुलिस ने इस मामले में मुन्नी दवी हरनौत थाना क्षेत्र के मिरजा पुर गांव निवासी व वादिनी मुन्नी देवी के चचेरे बहनोई हीरा प्रसाद,रामबालक यादव,सत्येंद्र यादव,राजीव यादव एवं रहुई थाना क्षेत्र के वरंडी गांव निवासी विजय प्रसाद के पुत्र प्रवीण कुमार को इस कांड में संलिप्त होने के साक्ष्य पाये .पुलिस ने उक्त दोनों के पास से हत्या में प्रयोग की गयी मोटरसाइकिल व एक मोबाइल बरामद किया है.
नाटकीय अंदाज में वारदात
वारदात को नाटकीय अंदाज में अंजाम दिया गया.एसपी ने बताया कि महिला जैसे ही अपने देवर के साथ उक्त स्थान पर पहुंची कि उसने बाइक चला रहे अपने देवर को यह कह कर बाइक रोकने को कहा कि उसका चप्पल गिर गया है.देवर लक्ष्मी प्रसाद भाभी की बात में आकर उक्त स्थान पर बाइक को सड़क किनारे स्टैंड पर खड़ा कर भाभी का चप्पल खोजने लगा,इसी दौरान हथियार से लैस पूर्व से खड़े अपराधियों ने पीछे से सिर में सटा कर गोली मार दी.हत्या की सूचना पुलिस को घटना के दो घंटे बाद दी गयी.