बिजली की अनियमित आपूर्ति पर आक्रोश
बिहारशरीफ (नालंदा) : बिजली व पेयजल की अनियमित आपूर्ति के विरोध में इनकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. साथ हीं सरकार के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सरकार की घोषणा के बाद भी जिले में बिजली संकट से लोग आये दिन जूझ रहे हैं. बिजली की अनियमित […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : बिजली व पेयजल की अनियमित आपूर्ति के विरोध में इनकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. साथ हीं सरकार के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की.
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सरकार की घोषणा के बाद भी जिले में बिजली संकट से लोग आये दिन जूझ रहे हैं. बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण कृषि कार्य एवं पेयजलापूर्ति भी बाधित हो रही है.
उन्होंने सरकार से बिजली का बढ़ा हुआ शुल्क कम करने, किसानों को रियायती दर पर बिजली आपूर्ति करने, खराब या जले ट्रांसफॉर्मर को 24 घंटे के अंदर बदलने तथा महादलित टोले को कुटीर ज्योति योजना से जोड़ने की मांग की. साथ हीं जिले में कम–से–कम 20 घंटे नियमित बिजली की आपूर्ति करने की मांग की गयी.
इसके पूर्व इनौस कार्यकर्ता स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र से नारेबाजी करते हुए तथा मांगों से संबंधित तख्तियां व बैनर लिए जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे. इनौस के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उनकी मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
इस मौके पर जिला सचिव मित्रनंद सिंह, जिला कमेटी के सदस्य मनमोहन, सचिव रामदास अकेला, प्रखंड सचिव किशोर साव, सुबोध पंडित, दिनेश मांझी, कोमल मांझी, रामदेव चौधरी आदि मौजूद थे.