सब स्टेशन से 20 लाख के उपकरणों की लूट
छह घंटों तक तक चला अपराधियों का तांडव विद्युत कर्मियों का हाथ-पैर बांध कर बनाया बंधक इस्लामपुर (नालंदा) : शनिवार की देर रात दर्जनों अज्ञात लुटेरों ने थाना क्षेत्र के शिवपुरी के पास स्थित विद्युत पावर सब स्टेशन की रखवाली करनेवाले ऑपरेटर देवनंदन सिंह, अभय कुमार व राजमोहन चौधरी के हाथ-पांव बांध कर लगभग 20 […]
छह घंटों तक तक चला अपराधियों का तांडव
विद्युत कर्मियों का हाथ-पैर बांध कर बनाया बंधक
इस्लामपुर (नालंदा) : शनिवार की देर रात दर्जनों अज्ञात लुटेरों ने थाना क्षेत्र के शिवपुरी के पास स्थित विद्युत पावर सब स्टेशन की रखवाली करनेवाले ऑपरेटर देवनंदन सिंह, अभय कुमार व राजमोहन चौधरी के हाथ-पांव बांध कर लगभग 20 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. हथियारबंद अपराधी छह घंटों तक इस वारदात में जुटे रहे.
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस तरह चोरों ने शनिवार देर रात्रि साढ़े 10 बजे से रविवार की सुबह साढ़े चार बजे तक घटना को अंजाम दिया गया, इससे साफ प्रतीत होता है कि विद्युत विभाग के बिना सांठ-गांठ के यह संभव नहीं है.