उर्स मेले में देश-विदेश से आयेंगे जायरीन
फुलवारीशरीफ : खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि गांधी मैदान में भगदड़ की घटना को देखते हुए फुलवारीशरीफ के प्रसिद्ध खानकाह-ए-मुजीबिया में सालाना उर्स मेले में पूरे मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. मचान बना कर पुलिस की तैनाती की जायेगी. मेले में 24 घंटे बिजली -पानी की निर्बाध आपूर्ति […]
फुलवारीशरीफ : खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि गांधी मैदान में भगदड़ की घटना को देखते हुए फुलवारीशरीफ के प्रसिद्ध खानकाह-ए-मुजीबिया में सालाना उर्स मेले में पूरे मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. मचान बना कर पुलिस की तैनाती की जायेगी. मेले में 24 घंटे बिजली -पानी की निर्बाध आपूर्ति होगी.
पटना के सिविल सर्जन के नेतृत्व में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम दवा के साथ मेला परिसर में कैंप करेगी. वे मंगलवार को खानकाह-ए -मुजीबिया परिसर में लगनेवाले सालाना उर्स मेले की तैयारी समिति की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. मंत्री ने बताया कि पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की यौम-ए-पैदाइश के मौके पर यहां सालाना उर्स मेला लगता है. इस मौके पर खानकाह- ए- मुजीबिया के संस्थापक एवं महान सूफी संत हजरत सय्यद शाह पीर मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैहे की दरगाह पर चादरपोशी करके अकीदतमंद लोग अमन -चैन की दुआ मांगते हैं .उर्स मेले में देश-विदेश से लाखों की संख्या में जायरीन आते हैं.