गायब शिक्षक की बरामदगी को लेकर जाम की सड़क
भगवानपुर : भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के दहिया गांव निवासी रामपुर मध्य विद्यालय में पदस्थापित प्रभारी प्रधानाध्यापक रवींद्रनाथ राय को दो दिनों से अभी तक कोई सुराग नहीं मिलने की तेघड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को दहिया गांव के कमलापत ब्रrास्थान के समीप समसा-मालती पीडब्ल्यूडी पथ को जाम कर दिया. […]
भगवानपुर : भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के दहिया गांव निवासी रामपुर मध्य विद्यालय में पदस्थापित प्रभारी प्रधानाध्यापक रवींद्रनाथ राय को दो दिनों से अभी तक कोई सुराग नहीं मिलने की तेघड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को दहिया गांव के कमलापत ब्रrास्थान के समीप समसा-मालती पीडब्ल्यूडी पथ को जाम कर दिया.
इससे पांच घंटे तक आवागमन ठप रहा. सड़क जाम की सूचना पाकर तेघड़ा डीएसपी मो अब्दुल्ला, डीसीएलआर रवि कुमार, बीडीओ रविरंजन, सीओ रेणु रानी गुप्ता, भगवानपुर के थानाध्यक्ष गुंजन कुमार, तेघड़ा के इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार, तेघड़ा के थानाध्यक्ष अमरनाथ झा, जिला पार्षद बलराम सिंह, नगर विधायक सुरेंद्र मेहता ने लोगों को समझा- बुझा कर जाम को हटवाया.