बिहारशरीफ (नालंदा) : जिला मध्याह्न् भोजन योजना प्रभारी पदाधिकारी, नालंदा अजय कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को जिले के सभी प्रखंड साधनसेवी एवं जिला साधन सेवियों की आपात बैठक हुई.
इस बैठक में निदेशक, मध्याह्न् भोजन योजना से प्राप्त ई–मेल के माध्यम से छपरा की घटना पर शोकसभा करने का निर्देश दिया गया है. छपरा में विषाक्त मध्याह्न् भोजन खाने से बच्चों की हुई दर्दनाक मौत पर गहरा व शोक व्यक्त किया गया और सभी साधन सेवियों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक बच्चों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो
मध्याह्न भोजन के प्रभारी पदाधिकारी ने शोकसभा के बाद साधन सेवियों को बताया कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए निदेशालय के पत्रांक 386 दिनांक 26 मार्च 2013 द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरश: पालन करने का आदेश दिया गया है.
साथ ही जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा भी इस संबंध में विशिष्ट निर्देश दिये गये हैं, जिसके संबंध में भी विस्तार से सभी प्रखंड साधन सेवी को समझाया गया और इसे विद्यालय स्तर पर अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. इस विभागीय पत्र की एक–एक प्रति सभी प्रखंड साधन सेवियों को उपलब्ध कराया गया.